क्या आप टेक्नोलॉजी क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थी हैं? आपके आसपास हो रहे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के परिवर्तनों को अच्छा लगता है और आपको इसे देखकर लगता है, कि आपको टेक्नोलॉजी के फील्ड में आगे की पढ़ाई करनी है। तो इसके लिए आप सबसे अच्छा संस्थान डॉ एपीजे अब्दुल कलाम है जो कि कई यूनिवर्सिटी में से टॉप लेवल पर आता है। इन संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए सर्वप्रथम आपको UPSEE (उत्तर प्रदेश स्टेट एंटरेंस एक्जाम) के एग्जाम को क्लियर करना होगा। इस एग्जाम को देने के लिए आपको 12वीं में साइंस विषय को लेना अनिवार्य होता है। इसके पश्चात ही आप इस एग्जाम को दे सकते हैं।
आज हम इस लेख में आपको बहुत ही सरल शब्दों में UPSEE के अंतर्गत आने वाले टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची के बारे में बताएंगे। इन संस्थानों में आप एडमिशन ले कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
एमएमएमयूटी गोरखपुर
मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज को सन 1962 में स्थापित किया गया था परंतु 2013 में एक बार फिर से मदन मोहन मालवीय टेक्नॉलजी विश्वविद्यालय के नाम से स्थापित किया गया था। इस कॉलेज को 202 फैकेल्टी मेंबर द्वारा स्थापित किया गया था और यह वर्तमान में गोरखपुर में स्थित है।
इस कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती है जैसे पढ़ने के लिए बड़ी लाइब्रेरी, गेस्ट रूम, आई टी रिसोर्स सेंटर, हॉस्टल इत्यादि।
इस कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कोर्स को कराया जाता है जैसे मेकैनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, फीजिक्स ऐंड मैटेरियल साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड कंप्युटर ऐप्लीकेशन इत्यादि।
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी (लखनऊ)
इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को सन 1984 में स्थापित किया गया था। यह टॉप लेवल के कॉलेजों में से एक है। हर स्टूडेंट की ख्वाहिश होती है, कि वह इस कॉलेज में अपना दाखिला ले। इस कॉलेज में अगर आपको बीटेक में एडमिशन लेना है, तो आपको सबसे पहले UPSEE के एग्जाम को क्लियर करना होगा। इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं जैसे केमिकल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बायो टेक्नॉलजी इत्यादि। इसके अलावा यहां के छात्रों को विभिन्न प्रकार की सुविधा भी मुहैया कराई जाती है जैसे पढ़ने के लिए बड़ी लाइब्रेरी, गेस्ट रूम, आई टी रिसोर्स सेंटर, हॉस्टल इत्यादि।
बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी (झांसी)
बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध कॉलेज माना जाता है। यह राज्य का सबसे पुराना इंजीनियरिंग कॉलेज माना जाता है जिसकी स्थापना 1986 में की गई थी। इस कॉलेज में बीटेक के माध्यम से एडमिशन लेने के लिए आपको UPSEE में अच्छी रैंक लाना होगा। यहां पर बीटेक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कोर्स कराए जाते हैं जैसे केमिकल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग इत्यादि।
इस कॉलेज में अध्ययन करने वाले सभी स्टूडेंट्स को इंस्टीट्यूट द्वारा कई प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती है ताकि बच्चों को पढ़ाई करते समय किसी प्रकार की कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। सुविधा जैसे पढ़ने के लिए बड़ी लाइब्रेरी, गेस्ट रूम, आई टी रिसोर्स सेंटर, हॉस्टल इत्यादि।