हमें लगता है कि हम इंडिया में रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे तो हमारे प्लेसमेंट के चांसेज़ कम हो जाएँगें! आपको जानकर हैरानी होगी कि यह बात पूरी तरह से ग़लत है।
भारत के कई इंजीनियरिंग कॉलेज बेहतर पढ़ाई और प्लेसमेंट के लिए पूरे विश्व में जाने जाते हैं। जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की फ़ील्ड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और वे अब्रॉड स्टडीज़ का ख़र्चा नहीं उठा सकते हैं तो ऐसे में उन्हें ये नहीं सोचना चाहिए कि उनके लिए कुछ नहीं बचा है!
आइए हम आपको इंडिया के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस के बारे में बताते हैं जो स्टूडेंट्स के बेहतर फ़्यूचर के लिए कार्य कर रहे हैं।
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
मुंबई सिर्फ़ फ़िल्म की ही नगरी नहीं है बल्कि मुंबई में इंजीनियरिंग का एक ज़बरदस्त कॉलेज है जो स्टूडेंट्स के लिए बेटर फ़्यूचर प्लान करता है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे की!
जो स्टूडेंट अपना कैरियर इंजीनियरिंग में बनाना चाहते हैं उन्हें मुम्बई के इस टॉप इंस्टीट्यूशन का चुनाव करना चाहिए। ये एक पब्लिक इंजीनियरिंग स्कूल है।
आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो इस इंस्टीट्यूशन का फ़ी स्ट्रक्चर भी काफ़ी अच्छा है। इंस्टिट्यूशन सेमेस्टर वाइज़ पढ़ाई करवाता है। साल में दो सेमिस्टर होते हैं और प्रति सेमिस्टर क़रीब 70, हज़ार का ख़र्चा आता है। ये सिर्फ़ कॉलेज का ही ख़र्चा नहीं है बल्कि इसमें हॉस्टल, मेडिकल, ट्यूशन फ़ी और कई फ़ीस एड हैं।
इसके अलावा जो स्टूडेंट आर्ट्स या सोशल साइंस फ़ैकल्टी में जाना चाहते हैं उनके लिए भी यह कॉलेज काफ़ी अच्छा है। इस इंस्टीट्यूशन में फिजिकल साइंस और सोशल साइंस के कई कोर्सेस उपलब्ध हैं। इकॉनॉमिक्स, इंग्लिश, फिलॉसफी, साइकॉलोजी, मैनेजमेंट स्टडीज़ और सोशियोलॉजी की पढ़ाई के लिए यह इंस्टिट्यूशन एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दिल्ली भी एक अच्छा विकल्प है।
ये कॉलेज हॉस्टल की एक अच्छी सुविधा प्रदान करता है। इस कैंपस से जुड़े हुए तेरह हॉस्टल हैं जिनमें से ग्यारह लड़कों के और दो लड़कियों के लिए हैं। और तो और शादीशुदा स्टूडेंट्स के लिए यह कॉलेज अपार्टमेंट की सुविधा देता है।
3. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
अगर आप बहुत ज़्यादा फ़ीस अफोर्ड नहीं कर सकते तो ऐसे में आपको ये सोचना पड़ता है कि कौन सा कॉलेज आपको कम पैसों में बेहतर फ़्यूचर की गारंटी दे सकता है! आप ये बिलकुल न सोचें कि कम फ़ीस वाले अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजेस इंडिया में नहीं हैं।
हैं, बिलकुल हैं और ऐसे कॉलेज हैं जिनकी एशिया में रैंकिंग नंबर दो पर बनी ही रहती है। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की! जी हॉं, यह यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को एक सस्ती फ़ीस स्ट्रक्चर ऑफ़र करती है जिससे कि स्टूडेंट्स अपना कोर्स बिना किसी रुकावट के पूरा कर लें!
आप भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको इंट्रेंस क्रैक करना होगा। इतना ही नहीं बल्कि आप इस यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।
4. मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर में मौजूद मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा कॉलेज है। ये कॉलेज राष्ट्रीय दृष्टि से भी काफ़ी महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी कंप्यूटर, साइंस और इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए इस यूनिवर्सिटी का चुनाव कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग के अलावा ये कॉलेज सोशल साइंस और मैनेजमेंट कोर्स भी ऑफ़र करता है। डिपार्टमेंट के हिसाब से इस कॉलेज का फ़ी स्ट्रक्चर एक दूसरे से भिन्न हो जाता है। कहने का मतलब ये हैं कि हो सकता है कि इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की फ़ीस सोशल साइंस डिपार्टमेंट की फ़ीस से थोड़ी ज़्यादा हो लेकिन कोर्सेस टॉप के हैं।
इसके अलावा पूरे भारत में कई और ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो इंजीनियरिंग में फ़्यूचर चाहने वाले स्टूडेंट्स को काफ़ी अच्छा कोर्स ऑफ़र करते हैं। उम्मीद है कि यह लेख आपकी सहायता करने में सक्षम होगा। आप अपने सुझावों को कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।