भोपाल में बच्चे पूरे देश से पढ़ने के लिए आते हैं। स्टूडेंट सोचते हैं, कि उन्हें भोपाल में कोई ऐसा टॉप का कॉलेज मिले जो ग्रेजुएशन को बिना किसी दुविधा के पूरा करा दे। भोपाल को देश का दिल कहा जाता है और यह एक बहुत ही खूबसूरत शहर है। बीकॉम करने के लिए भोपाल में वैसे तो कई कॉलेज हैं लेकिन नए स्टूडेंट को सही कॉलेज चुनने में परेशानी हो सकती है।
सभी कॉलेज में एक जैसी सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती हैं। सुविधाएं अधूरी होने कारण से बच्चे बड़े परेशान हो जाते हैं। आज हम इस लेख में आपको भोपाल के टॉप ऐसे कॉलेज के बारे में बताएंगे जिनमें बीकॉम करना बहुत ही आसान है। वहां पर आपको बीकॉम करते हुए किसी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन कॉलेज में आपको छोटी-छोटी सुविधाओं से लेकर बड़े-बड़े सुविधाएं तक मुहैया कराई जाती हैं जैसे लाइब्रेरी की व्यवस्था, हॉस्टल की व्यवस्था इत्यादि।
नोट: हमारे द्वारा बताए गए भोपाल के टॉप कॉलेज सभी सरकारी कॉलेज में से हैं। इन कॉलेज में प्राइवेट (और सेमी गवर्नमेंट) कॉलेज को शामिल नहीं किया गया है।
नवीन कॉलेज
नवीन कॉलेज को गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज (GACC) के नाम से भी जाना जाता है। यह कॉलेज बीकॉम करने की दृष्टि से अच्छा माना जा सकता है क्योंकि इस कॉलेज में पढ़ाई अच्छे तरीके से कराई जाती है और स्टूडेंट्स को सभी प्रकार की सुख सुविधाएं मुहैया कराई जाती है जैसे आपको यहां पर लाइब्रेरी देखने को मिल जाएगी, बच्चों के लिए हॉस्टल व्यवस्था और भी कई प्रकार की सुख सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी। इस कॉलेज में केवल बीकॉम के कोर्स को ही नहीं कराया जाता है बल्कि इसके अलावा अन्य कोर्सों को भी पढ़ाया जाता है जैसे बीएससी, बीए इत्यादि। यहां पर पढ़ाई के अलावा एनसीसी व एनएसएस जैसे कार्यक्रम को भी आयोजित किए जाते हैं। यह कॉलेज लाल परेड ग्राउंड जहांगीराबाद में पी एच क्यू के पास स्थित है।
बेनजीर कॉलेज
गवर्नमेंट साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज (GSC) इस कॉलेज का पूरा नाम है। इस कॉलेज में भी छात्रों को काफी अच्छी सुविधा मुहैया कराई जाने के साथ ही पढ़ाई भी उच्च लेवल की कराई जाती है। आप इस कॉलेज में बीकॉम के लिए एडमिशन ले सकते हैं और अगर आप बीकॉम के अलावा अन्य कोर्स में भी एडमिशन लेना चाहते हैं, तो ले सकते हैं क्योंकि इस कॉलेज में बीकॉम के अलावा भी कई कोर्स कराए जाते हैं जैसे बीए, बीएससी इत्यादि। यहां पर एनसीसी और एनएसएस जैसी संस्थाएं भी मौजूद है जिसमें बच्चे पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
हमीदिया कॉलेज
हमीदिया कॉलेज में केवल लड़कों को ही एडमिशन दिया जाता है। यह कॉलेज बीकॉम लिए ही जाना जाता है। आप इस कॉलेज में बीकॉम के लिए एडमिशन ले सकते हैं। इसमें भी आपको सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं। अन्य कॉलेज की तरह इस कॉलेज में भी बच्चों के लिए एनसीसी लेने की व्यवस्था दी गई है। इस कॉलेज में छात्रों को हॉस्टल, लाइब्रेरी, और स्कॉलरशिप इत्यादि की सुविधा मुहैया कराई जाती है।
भोपाल के यह तीन कॉलेज ही बीकॉम के लिए अधिक प्रचलित हैं। इसके अलावा और भी कई कॉलेज हैं परंतु आप अन्य कॉलेज के मुकाबले में इन कॉलेज में बड़े आसानी से बीकॉम कर सकते हैं।