आज हम इस लेख में बॉलीवुड के 2020 के बेस्ट एक्टर के नाम बताऊंगा और यह 2020 में अपनी फिल्मों के माध्यम से धूम मचा चुके हैं और आगे भी इनकी काफी सुपरहिट फिल्में आने वाली है। इन बॉलीवुड एक्टर ने अपनी फिल्म के माध्यम से लोगों के दिलों पर 2020 में राज किया है और आगे भी यह अच्छी फिल्में लाकर ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। यह बॉलीवुड एक्टर केवल भारत देश में ही अपना नाम रोशन नहीं कर रहे बल्कि अच्छी फिल्म लाकर अन्य देशों के लोगों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। इन बॉलीवुड एक्टर की फिल्म जैसे ही लॉन्च होती है लोग देखने को सिनेमा में उमड़ पड़ते हैं।
चलिए तो जानते हैं इन बेस्ट एक्टर को जो 2020 में काफी अधिक प्रचलित रहे हैं उन्होंने अपनी फिल्म के माध्यम से अच्छी खासी लोगों के दिलों में पहचान बना ली है।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने जब से फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा है जब से अभी तक 130 से भी ज्यादा फिल्मों में अपना रोल निभा चुके हैं। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह 2020 के इतने सुपरहिट हीरो में क्यों शामिल हैं। अक्षय कुमार की अधिकतर फिल्म देश के ऊपर या महिला शक्ति के ऊपर ही बनाते हैं। एक यही वजह है कि इन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रखी है। अक्षय कुमार ने 2020 में लक्ष्मी बम, सूर्यवंशी जैसी सुपर हिट मूवी में काम किया है।
अजय देवगन
अजय देवगन एक बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं। अजय देवगन की 2020 के सुपरहिट अभिनेता में शामिल है। अजय देवगन की 2020 में तानाजी और सूर्यवंशी जैसी सुपरहिट मूवी लॉन्च हो चुकी है। अजय देवगन की मूवी देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह एक जाने-माने बॉलीवुड स्टार है जो अपनी कई फिल्मों के माध्यम से अपनी पहचान बना चुके हैं 99 केवल भारत देश के लोगों के दिलों में ही पहचान नहीं बनाई बल्कि विदेशों में भी उनकी कई मूवी रिलीज होगा वहां के लोग भी रणवीर सिंह की फैन बन गए हैं। रणवीर सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में ‘गुंडे’ फिल्म के माध्यम से अपना पहला कदम जमाया था इनकी 2020 में सुपरहिट फिल्म ‘83’और सूर्यवंशी जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है। रणवीर सिंह की और अन्य हिट फिल्में हुई है जैसे गली ब्वॉय, रामलीला, दिल धड़कने दो, बैंड बाजा बारात इत्यादि है।
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना आई 2020 में मूवी शुभ मंगल ज्यादा सावधान काफी सुपरहिट हुई इसी के चलते आयुष्मान खुराना भी 2020 में बहुचर्चित अभिनेताओं में गिने जाने लगेआयुष्मान खुराना ने पहले भी कई मूवी में अपना महत्वपूर्ण रोल निभाया है पर उतनी ज्यादा फिल्म हिट नहीं होने के कारण आयुष्मान खुराना टॉप अभिनेताओं में नहीं गिने गए थे परंतु जब से शुभ मंगल सावधान ज्यादा फिल्म हिट हुई है तभी से आसमान खुराना जाने-माने अभिनेताओं में गिने जाने लगे हैं। इनकी कई और भी महत्वपूर्ण फिल्म है जैसे अंधाधुंध, बधाई हो, ड्रीम गर्ल, बरेली की बर्फी इत्यादि मूवी भी काफी हिट हुई जिनके कारण आयुष्मान खुराना आज टॉप अभिनेताओं में आते हैं।