Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

कम बजट में ये है टॉप फाइव कारें

by Sunil Kumar
480 views

कम बजट की कार एंट्री लेवल की कारें होती हैं. जिनकी डिमांड मिडिल क्लास फैमिली को ज्यादा होती है तो कम बजट की कार को आप खरीदना चाहते हैं तो नीचे दी हुई इन कारों के बारे में भी आप सोच सकते हैं. कम बजट यानी कि छोटी कारों मैं एक फायदा होता है. इनके मेंटेनेंस में भी कम खर्च आते हैं.
1. Maruti Suzuki Swift

2017 Suzuki Swift Image 2
Maruti Suzuki कंपनी की अगर इंट्री लेवल की कारों पर नजर दौड़ाएं तो कई मॉडल मार्केट में उपलब्ध हैं. उन सभी मॉडल में Maruti Suzuki का Swift मॉडल बेहद पॉपुलर है. यह मॉडल शोरूम से खूब बिकता है. यहां Maruti Swift 4.99 लाख में उपलब्ध हैं. इसका एवरेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है.

2. डेटसन रेडी गो

images 8 1

डेटसन के इस मॉडल की कीमत बहुत कम है. यह डेटसन शोरूम में 2.5 लाख मैं उपलब्ध है. इस कार में लगे इंजन दो कैटेगरी में आते हैं. यह कार में 0.8 और 1. लीटर का इंजन है. इसका एवरेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर का है.
3. Maruti Suzuki Alto

images 9 1
Maruti Suzuki Alto ढाई लाख से शुरू होती है. इस Alto में पेट्रोल और सीएनजी दोनों सुविधाएं उपलब्ध है. Maruti Suzuki की alto मॉडल खूब बिक रही है. इसका एवरेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर का है.
4. Mahindra KUV100NXT

images 10 1
Mahindra का यह मॉडल शोरूम में 4.5लाख से शुरू होता है. इसका माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर का है.
5. सुजुकी वैगन आर

unnamed 1 1
वैगन आर भी काफी पॉपुलर मॉडल है. वैगन आर पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध है वैगन आर की शुरुआती कीमत 4.5 लाख से शुरू होती है यह कार 1 लीटर में 21 किलोमीटर का सफर तय करती है.टॉप फाइव की कम बजट की कारो में से तीन मॉडल मारुति सुजुकी के हैं. मारुति सुजुकी की जितनी भी कारें है. उन सभी का मेंटेनेंस खर्च भी काफी किफायती है. मिडिल क्लास फैमली के लिए मेंटेनेंस भी एक बड़ा मुद्दा रहता है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment