भारतीय बाजार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की उन कंपनियों के लिए सबसे बेहतरीन है जो छोटी गाड़ी बनाने में महाराथ हासिल रखती हों। कुछ ही समय पहले यह बात रेनो इंडिया को समझ आ गई थी, तब जा कर उन्होंने अपनी सबसे छोटी और कम कीमत वाली कार क्वीड को बाजार में उतारा। वंही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी जो छोटी गाड़ियां यानी हैचबैक गाड़ियो के लिए ही जानी जाती है।
मारूति ने भी अपनी कई छोटी गाड़िया बाजार में उतारी हैं, इस रेस में टाटा, हुंडाई, और फॉर्ड जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। हैचबैक कार देश में रहने वालों के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यंहा अपनी पहली कार अक्सर छोटी ही खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आखिर आपके लिए सबसे सही कार कौन सी है जिसकी माइलेब बेहतरीनी और प्रफोर्मेंस भी दमदार हो चलिए जानते हैं।
मारूति वैगर-आर
मारुति कि वैगन-आर छोटे सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है। वैगन-आर1.0-लीटर और 1.2लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध है। 1.0-लीटर इंजन 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं 1.2-लीटर इंजन का माइलेज 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर है। जबकि ऑल्टो का सीएनजी मॉडल 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। इस कार की कीमत 4.45 लाख रुपये से शुरू होती है।
हुंडाई सेंट्रो
यह कार पहले भी बाजार में अपनी छाप छोडा चुकी है। कंपनी ने अब इसे दूसरी बार बाजार में उतारा है जिसका रिसपोन्स भी बेहतरीनी रहा है, लोगों को यह हैचे बैक बेहद पसंद आई है। सेंट्रो बीएस6 में 1086 सीसी का 4- सिलेंडर इजंन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 68 एचपी की पावर और 4500 आरपीएम पर 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि सेंट्रों की माइलेज 20 की ही है, जो बाकि कई गाड़ियों से थोड़ी कम है।
टाटा टिआगो
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने टाटा टिआगो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इस फेसलिफ्ट वर्जन में कई बदलाव किए गए थे अपडेटेड टिआगो कार में पहले वाले मॉडल की तरह ही 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। लेकिन अब यह BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ आता है। यह इंजन 84PS का पावर और 113एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और एमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। यह कार 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार के फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख रुपये से शुरू होती है।
रोनो क्विड
रेनो क्विड कार दो इंजन के विकल्प के साथ आती है- 54एचपी पावर वाले 0.8-लीटर और 68एचपी पावर वाले 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन। यह कार 1-लीटर इंजन एमटी गियरबॉक्स के साथ 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं 0.8-लीटर इंजन का माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 1-लीटर इंजन 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले समेत कई फीचर मिलते हैं। रेनो क्वीड की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति सेलेरियो
मारुति सेलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। सिलेरियो का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर है इस कार के सीएनजी वेरिएंट में 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है। सिलेरियो की शुरुआती कीमत 4.41 लाख रुपये है। मारूति सिलेरिओ की कीमत 4.41 लाख से लेकर 5.58 लाख रुपये है।