Monday, December 23, 2024
hi Hindi

यह है, एसयूवी की टॉप 5 कारें Maruti Suzuki इस फेहरिस्त में पहले स्थान पर है

by Sunil Kumar
718 views

SUV Car– कार का एक मॉडल एसयूवी होता है. जिस कार के आगे SUV जुड़ जाता है तो उस कार की कीमत बढ़ जाती है. SUV कार का मतलब होता है, एक ऐसी कार जो बिना रास्ता के उबड़ खाबड़ जगहों पर आसानी से चल सकती है. पहाड़ जैसी चढ़ाई पर भी SUV कार चढ़ सकती है. इन कारों में लगे टायर और कारों की तुलना में बड़े और चौड़े होते हैं. इस कार में ऐसी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है जिससे चारों पहियों में इंजन से पॉवर पहुँचता है.

जुलाई 2018 की टॉप कार
1. Maruti Suzuki Vitara Brezza

download 2

विटारा ब्रेज़्ज़ा लांच होने से अब तक टॉप पर है. 2018 की टॉप SuV कार मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेज़्ज़ा ही है. पिछले कुछ महीनों में विटारा ब्रेज़्ज़ा के 14181 Units बिके है. इस कार की कीमत 8.45 लाख है. यह कार 2018 में लांच हुई थी.

2. हुंडई क्रेटा

images 42

हुंडई क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की दूसरी कार है. हुंडई क्रेटा की पिछले महीने में 10423 कार बेची गयी है. इस कार की कीमत 9.44 लाख है. इसमें लगा इंजन 1591 सीसी का है इसका माइलेज 22.1 किलोमीटर प्रति लीटर का है
3. Maruti Suzuki S Cross

images 43
मारुती सुजुकी की एस-क्रॉस एसयूवी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में तीसरे नंबर की कार है. इस कार की कीमत 8.62 लाख है. इसका एवरेज 25 किलोमीटर प्रति घंटे का है. इस कार की पिछले महीने में 5308 यूनिट सेल हुई है.
4. फोर्ड इकोस्पोर्ट

images 45 1
इस कार की कीमत 7.82 लाख है. यह कार पिछले महीने में 4040 यूनिट बिकी है. इसका माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर का है. इसका इंजन 999 सीसी का है.
5. Mahindra Scorpio

images 46
Mahindra Scorpio की पिछले महीने 3861 यूनिट बेची गयी है. Mahindra Scorpio की कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है. इसका माइलेज 16 किलोमीटर प्रति लीटर का है. इसका इंजन 2609 सीसी का है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment