Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi
टॉप 10 प्रोपर्टी डेवलपर्स (real estate developers) की लिस्ट

भारत के टॉप 10 प्रोपर्टी डेवलपर्स (real estate developers) की लिस्ट, यहां देखें

by Nayla Hashmi
280 views

घर, हर एक का सपना होता है। हर इंसान यह चाहता है कि एक घर हो जिसे वह अपना कह सके। अपने मनचाहे ढंग से उसमें रह सकें आदि लेकिन कभी समय की कमी और कभी पैसे की मजबूरी के कारण उसके लिए घर बनवाना बहुत मुश्किल हो जाता है परन्तु अब भारत में कई एक ऐसी कंपनियां हो गई हैं जो हमें बने बनाए घर, ऑफिस, अपार्टमेंट, होटल, पार्क और शॉपिंग मॉल आदि, उचित दामों तथा किस्तों पर आसानी से विक्रय करती हैं। आज हम ऐसी ही 10 कंपनियों के प्रॉपर्टी डेवलपर्स (real estate developers) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। तो आइए शुरुआत करते हैं।

1. ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (real estate developers) 

भारत में कई प्रॉपर्टी डेवलपर (real estate developers) कंपनियां है। इनमें एक नाम ब्रिगेड इंटरप्राइजेज का भी है जिसका मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में है। 

इस कंपनी को एम आर जयशंकर ने सन् 1986 बेंगलुरु में स्थापित किया था जोकि ब्रिगेड इंटरप्राइजेज लिमिटेड के नाम से है। मैसूर, चेन्नई, हैदराबाद, और चिकमगलूर में भी बिलगेट ग्रुप संचालित है। 

टॉप 10 प्रोपर्टी डेवलपर्स (real estate developers) की लिस्ट

दुबई में ब्रिगेड ग्रुप का एक प्रतिनिधि कार्यालय है जिससे यह जानकारी प्राप्त होती है कि प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Real estate developers) के रूप में इस कंपनी के संचालक विश्व भर में भारत का नाम प्रसिद्ध कर रहे हैं। 

इसके साथ ही हम आपको यह भी बताते चलते हैं कि ब्रिगेड ग्रुप ने निर्माण उद्योग में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं। ब्रिगेड इंटरप्राइजेज ने कई शॉपिंग मॉल अपार्टमेंट होटल आदि का निर्माण किया है।

2. डीएलएफ लिमिटेड (real estate developers) 

डीएलएफ लिमिटेड रियल प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Real estate developers) में भारत की सबसे अमीर कंपनियों में से एक है जो कि दिल्ली में स्थित है। डीएलएफ लिमिटेड के संस्थापक श्री राजीव सिंह जी हैं जो कि औद्योगिक हब गुरुग्राम को विकसित करने में एक रौशन सितारा हैं। 

डीएलएफ लिमिटेड ने अनगिनत आवासीय योजनाएं पूर्ण कर ली हैं। जिनके कुछ नाम इस तरह से हैं; डीएलएफ एक्सक्लूसिव फ्लोर्स, डीएलएफ बेस्ट एंड हाइट्स स्टेट्स, डीएलएफ पार्क प्लेस, डीएलएफ वैली प्लांट, डीएलएफ हाइड पार्क बंगले, डीएलएफ आईकॉन गुड़गांव, डीएलएफ रीजेंसी पार्क और भी बहुत सारी आवासीय योजनाएं डीएलएफ ने पूरी कर ली है और कई एक परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।

3. पिरामल ग्रुप

रियल प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Real estate developers) में एक जाना माना नाम पिरामल ग्रुप का भी है। पिरामल ग्रुप के संस्थापक श्री अजय पीरामल हैं जो कि इस कंपनी के अध्यक्ष भी हैं। पीरामल समूह की स्थापना वर्ष 1984 में भारत के मुंबई महानगर (Maharashtra) में हुई थी। 

अजय पीरामल ने अपनी रियल स्टेट (Real estate) कंपनी पिरामल रीयल्टी (piramal realty) बनाई थी।

पिरामल रीयल्टी की परियोजनाएं कुछ इस तरह है पिरामल वैकुंठ, पीरामल अगस्त्य, पिरामल रेवंटा और पिरामल महालक्ष्मी यह व प्रमुख परियोजनाएं हैं जो पूरी हो चुकी हैं इसके अलावा और कई परियोजनाओं पर कार्य चल भी रहा है। अजय पीरामल को बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर का अवार्ड सन 2018 में मिला था।

4. ओमाक्स बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड

ओमाक्स बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड वर्ष 1979 में इस कंपनी की शुरुआत इसी नाम से की गई थी। रोहतास गोयल इस कंपनी के प्रबंधक और अध्यक्ष हैं। ओमाक्स बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड रियल प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Real estate developers) के रूप में भवन निर्माण में बहुत आगे हैं।

टॉप 10 प्रोपर्टी डेवलपर्स (real estate developers) की लिस्ट

वर्ष 1999 में यह कंपनी पब्लिक कंपनी बन गई और वर्ष 2006 में इस कंपनी का नाम ओमाक्स लिमिटेड रखा गया। इस कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इस कंपनी ने कई शॉपिंग मॉल, टावर और आवासी परियोजनाओं पर कार्य किया है।

5. शोभा लिमिटेड

शोभा लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1995 में हुई थी। शोभा लिमिटेड का मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में है। रियल प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Real estate developers) कंपनी में शोभा लिमिटेड बहुत भरोसेमंद और एकमात्र पिछड़ी एकीकृत रियल प्रॉपर्टी डेवलपर (Real estate developer) कम्पनी है। 

टॉप 10 प्रोपर्टी डेवलपर्स (real estate developers) की लिस्ट

शोभा लिमिटेड गुरुग्राम, पुणे, चेन्नई, कोयंबटूर, गुजरात और मैसूर में भी छाया हुआ है। शोभा लिमिटेड 27 शहरों में स्थित है। यह कंपनी सबसे ज्यादा आवासीय परियोजनाओं पर कार्य कर रही है।

6. एचडी आईएल

भारत की बड़ी रियल प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Real estate developers) कंपनियों में से एक नाम एच डी आई एल का है। यह कंपनी मुंबई महानगर (महाराष्ट्र) में है। इस कंपनी की स्थापना 1973 में हुई थी। श्री राकेश कुमार बागवान इस कंपनी के प्रबंधक और अध्यक्ष हैं। इस कंपनी ने लगभग 30,000 परिवार को आवास दिया है। 

टॉप 10 प्रोपर्टी डेवलपर्स (real estate developers) की लिस्ट

आवासी वाणिज्यिक और खुदरा परियोजनाओं में झुग्गी-झोपड़ी साफ करके पुनर्विकास एवं पुनर्वास प्रदान करते हैं। इसके अलावा एचडीआईएल विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल बनाने की ओर अपना ध्यान केंद्रित करता है। एचडीआईएल ने अपार्टमेंट परिसर, टावर, टाउनशिप के साथ-साथ प्रीमियम ऑफिस, शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स सिनेमा का भी निर्माण किया है।

7. प्रेस्टीज स्टेटस प्रोजेक्ट लिमिटेड

यह कंपनी सन 1997 में शुरू हुई जिसका मुख्य व्यवसाय भवन का निर्माण करना था। प्रेस्टीज स्टेट प्राइवेट प्रोजेक्ट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंधक अध्यक्ष इरफान रज़ाक साहब हैं। 

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का मुख्य कार्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में है। प्रेस्टीज ग्रुप आवासी श्रेणी में रजत विजेता से सम्मानित किए गए हैं। 

रियल प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Real estate developers) में प्रेस्टीज स्टेट प्रोजेक्ट लिमिटेड ने समय बद्ध तरीके से कार्य करके डेवलपर रेटिंग का सम्मान पाया है। जिससे वे पूरे भारत में एकमात्र डेवलपर हो गए हैं।

प्रेस्टीज स्टेट प्रोजेक्ट लिमिटेड का मुख्य कार्य- टावर, मॉल, ऑफिस और आवासी योजना पर कार्य करना है।

8. हीरानंदानी समूह

हीरानंदानी समूह की स्थापना वर्ष 1978 में महाराष्ट्र के मुंबई महानगर में हुई थी। रियल प्रॉपर्टी डेवलपर् (Real estate developer) की इस कंपनी ने गहन संघर्ष किया है श्री निरंजन हीरानंदानी, हीरानंदानी समूह के सह संस्थापक तथा प्रबंधक निर्देशक हैं। 

टॉप 10 प्रोपर्टी डेवलपर्स (real estate developers) की लिस्ट

भारत के सबसे बड़े रियल प्रॉपर्टी समूहों (Real estate groups) में से एक नाम हीरानंदानी समूह का भी है। इस समूह ने अपनी अनथक परिश्रम और प्रयासों से अपना नाम भारत के 100 सबसे अमीर समूहों में दर्ज करा लिया है।

हीरानंदानी समूह ने स्वास्थ्य चिकित्सालय, कॉलेज, विद्यालय, अतिथि ग्रह और ऊर्जा क्षेत्र विकसित किए हैं। 

इस समूह ने बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई में अपनी परियोजनाओं का विकास किया है जिसमें हीरानंदानी सैंड्स, हीरानंदानी फॉर्चून, सिटी हीरानंदानी, पार्क, माउंट अल्ट्रा, हीरानंदानी बिजनेस पार्क व हीरानंदानी सिगनेचर गिफ्ट सिटी उल्लेखनीय है

9. फिनिक्स मिल्स लिमिटेड -real estate developers

फिनिक्स मिल्स लिमिटेड कंपनी को पहले फिनिक्स मॉल के नाम से जाना जाता था, यह कंपनी वर्ष 1996 में खोली गई थी। 

इस कंपनी के प्रबंधक संस्थापक श्री अतुल रुईया हैं। यह कंपनी मुंबई महानगर में है। रियल प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Real estate developers) में इस कंपनी ने भारत में सबसे बड़े शॉपिंग मॉल बनाए हैं। मॉल के अलावा पांच सितारा होटल एक मल्टीफलेक्स, एक आवासी टावर और एक व्यवसायिक संस्थान परियोजनाओं पर काम किया है तथा वेस्ट बंगाल में राजाजीनगर और फिनिक्स फाउंटेनहेड भी उल्लेखनीय है।

10. लोढ़ा ग्रुप

रियल प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Real estate developers) कंपनियों में लोढ़ा ग्रुप भी एक प्रसिद्ध नाम है, लोढ़ा ग्रुप को माइक्रोटेक डेवलपर्स भी कहा जाता है। इस कंपनी की स्थापना मंगल प्रभात लोढ़ा ने वर्ष 1980 में मुंबई महानगर में की थी लोढ़ा ग्रुप को पहले लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से जाना जाता था। 

टॉप 10 प्रोपर्टी डेवलपर्स (real estate developers) की लिस्ट

लोढ़ा ग्रुप ने मुंबई, ठाणे, हैदराबाद और पुणे में आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियां विकसित की हैं। इस समय 30 निर्माणाधीन परियोजना जिनमें मुंबई का वर्ल्ड वन टॉवर नामक 117 मंजिला इमारत भी शामिल है, एक टाउनशिप और एक 63 मंजिला टावर का कार्य भी है लोढ़ा ग्रुप को इस समय मंगल प्रभात के सुपुत्र अभिषेक लोढ़ा चला रहे हैं।

लोढ़ा ग्रुप की कुछ उल्लेखनीय परियोजनाएं इस प्रकार से हैं;

लोढ़ा अल्ट्रामाउंट, द वर्ल्ड टावर्स, लोढ़ा बेलिस्सिमो, ट्रंप टावर, मुंबई लोढ़ा पार्क और सबसे सराहनीय एकीकृत स्मार्ट सिटी पलवा के विकास का है। 19 अप्रैल 2021 में इस कंपनी को माइक्रोटेक डेवलपर्स के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

Conclusion

टॉप 10 प्रोपर्टी डेवलपर्स (real estate developers) की लिस्ट

इस लेख में हमने आपके सामने भारत के उन महान व्यक्तियों के बारे में बात की है जिन्होंने अनथक परिश्रम और कठिनाइयों का सामना करके पूरे भारत और भारत के बाहर कई देशों में भी अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। रियल प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Real estate developers) के रूप में अनोखी इमारतें, टॉवर, पार्क, मॉल, और होटलें बनवा कर भारत के इन रत्नों ने भारत को गर्व महसूस करने का मौका प्रदान किया है।

चेक भरते समय ध्यान दें इन बातों पर

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment