Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का गाना ‘बखेड़ा’ हुआ रिलीज

by Jyotiprakash
282 views

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का उनके फैन्‍स को बेसब्री से इंतजार है. अब इस फिल्‍म का दूसरा गाना रिलीज किया गया और रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया.

गाने की शुरुआत में अपने मंगल को उतारने के लिए अक्षय भैंस से शादी करते और बड़ी कठिन परिक्रमा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. यह एक रोमांटिक गाना है और इसमें अक्षय और भूमि की केमिस्‍ट्री काफी अच्‍छी लग रही है.

इस गाने में एक बार फिर अक्षय कुमार का देसी अंदाज और अपनी शादी के लिए उनकी जिद्द नजर आ रही है. साथ ही गाने में अक्षय और भूमि के बीच की लव स्‍टोरी भी देखने को मिल रही है.

इस गाने को गरिमा वहल और सिद्धार्थ सिंह ने लिखा है जबकि इस गाने को सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है.

‘बखेड़ा’ नाम के इस गाने को लेकर हाल ही में अक्षय कुमार ने एक कॉन्‍टेस्‍ट भी फैन्‍स के लिए जारी किया था जिसमें उन्‍होंने फैन्‍स से पूछा कि फिल्‍म के इस गाने की लाइनों में आखिर सबसे बड़ा बखेड़ा किसे कहा गया है. अक्षय के इस ट्वीट के बाद लोगों ने काफी अदांजे लगाए और आखिरकार लोगों को पता चल ही गया है कि ‘ईश्‍क से बड़ा न कोई बखेड़ा.’

कुछ समय पहले ही इस फिल्‍म का पहला गाना ‘हंस मत पगली’ रिलीज हुआ और आते ही यह गाना काफी हिट हो गया है. सोनू निगम और श्रेया घोषाल की आवाज में गाये गये इस गाने को विक्की प्रसाद ने कम्पोज किया है. गाने की लिरिक्स सिद्धार्थ और गरिमा ने लिखी है.

यह गाना आपको 90’s के म्यूजिक की याद दिलाता है. स्वच्छ भारत का संदेश देती अक्षय की फिल्‍म के ट्रेलर की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्‍म को ‘दम लगा के हइशा’ के c ने डायरेक्‍ट किया है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment