Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

समाज की सच्चाई दिखाता, ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ का Trailer..

by sonali
324 views

जिस फिल्म से अक्षय कुमार इतनी तारीफें पा रहे हैं.. बता दें, उस फिल्म के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे. सूत्रों की मानें तो फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर्स शुरुआत से ही अक्षय कुमार को इस किरदार के लिए परफेक्ट मान रहे थे. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर कोई यंग चेहरा चाहते थे.

अब आपको ट्रेलर के बारे में बताते हैं..

ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार की शादी करने की इच्छा और उनके मांगलिक दोषी होने के खुलासे से होती है. नतीजतन एक शॉट में वह भैंस से शादी करते नज़र आते हैं. इसके बाद अक्षय की ज़िन्दगी में भूमि पेडनेकर आती हैं और वह उनसे शादी कर लेते हैं. ट्रेलर में समाज की सोच और महिलाओं के प्रति उसके रवैये की झलक बहुत खूबसूरती से पेश की गई है.

akshay kumar1

इस फिल्म में अक्षय कुमार भूमि पेडनेकर के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में इनकी जोड़ी देखना दिलचस्प होगा.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.. महीनों पहले से ही. कुछ दिनों पहले, अक्षय कुमार ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दो टॉयलेट की खुदाई भी की.

akshay kumar

आपको बता दें कि ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर फेसबुक और यूट्यूब दोनों प्लैटफॉर्म पर हिट रहा है. यूट्यूब पर इसे 1.5 करोड़ हिट मिले और फेसबुक पर अब तक 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.

स्वच्छ भारत का संदेश देती अक्षय की फिल्‍म के ट्रेलर की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. अक्षय कुमार ने रविवार को अपनी फिल्‍म का ट्रेलर ट्विटर पर पोस्‍ट किया. पीएम मोदी ने अक्षय के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने का अच्छा प्रयास है. स्वच्छ भारत बनाने के लिये 125 करोड़ भारतियों को एकसाथ मिलकर काम करना होगा.’

अब फिल्म 11 अगस्त को सोलो रिलीज हो रही है. शाहरूख खान की फिल्म ने अपनी रिलीज प्रीपोंड कर ली है. कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार फैंस इससे काफी खुश होंगे.

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment