Monday, February 3, 2025
hi Hindi

कॉन्टेक्ट लेंस लगाते वक्त आई मेकअप में ध्यान रखें ये 5 बातें

by Yogita Chauhan
267 views

अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करती हैं, तो आंखों के मेकअप के समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। खूबसूरत आंखें आपकी पूरी पर्सनैलिटी की खूबसूरती बढ़ाती हैं। कई बार आंखों के मेकअप में की गई गलती के कारण आपको आंखों के इंफेक्शन और कई परेशानियों का खतरा रहता है। इसलिए कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करने वाली लड़कियों को आंखों का मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सफाई का रखें ध्यान

कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय हाथों को अच्छी तरह साफ करके साफ कपड़े या तौलिए से पोछ लें। इसे छूते समय आपके हाथ साफ और सूखे होने चाहिए। इसके बाद आंखों पर लेंस लगाने से पहले लेंस को सल्यूशन से जरूर साफ कर लें। इसी तरह लेंस का निकालने के बाद भी उसे अच्छी तरह से साफ करने के बाद ही डिब्बें में रखें। इससे आप आंखों में होने वाले संक्रमण से बच सकते हैं।

सही मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल

बाजार में बिकने वाले ज्यादातर मेकअप प्रोडक्ट्स सामान्य आंखों के लिए बनाए जाते हैं। अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हैं, तो आपकी आंखें ज्यादा संवेदनशील होती हैं। इसलिए आपको अपनी आंखों के लिए मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए। आपके लिए हाइपोएलर्जेनिक मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बेहतर रहता है क्योंकि इन प्रोडक्ट्स से एलर्जी का खतरा कम रहता है।

लेंस लगाने के बाद करें मेकअप

आंखों का मेकअप करने से पहले आप अपने कॉन्टैक्ट लेंस को सावधानी और सफाई के साथ लगा लें। इसके बाद प्राइमर लगाएं क्योंकि इससे शैडोज और लाइनर ठीक रहते हैं। ध्यान दें कि आप पाउडर के बजाय क्रीम शैडोज का इस्तेमाल करें, ताकि ये आपकी आंखों में न जाएं। यह भी ध्यान दें कि क्रीम शैडोज आंखों में ज्यादा जलन पैदा करते हैं इसलिए सावधानी से इसे लगाएं और बेहतर होगा कि वाटर बेस्ड क्रीम शैडोज चुनें।

आईलाइनर

कॉन्टैक्ट लेंस लगाने वालों को जेल या क्रीम लाइनर्स के बजाय पेंसिल लाइनर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। हालांकि इसके लिए लेड वाली पेंसिल का इस्तेमाल न करें क्योंकि लेड के कण आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।

बरतें सावधानी

अगर किसी भी मेकअप प्रोडक्ट से आपकी आंखों में जलन या परेशानी होती है, तो तुरंत आंखों को पानी से धोएं और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें। आजकल मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट आ गए हैं, जो कॉन्टैक्ट लेंस लगाने वालों के लिए स्पेशली बनाए जाते हैं। इसलिए ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपके लिए बेहतर होगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment