Monday, December 23, 2024
hi Hindi

सर्दियों में रूखें बालों से न हों परेशान, ऐसे रखें ध्यान

by Yogita Chauhan
212 views

सर्दियों के मौसम में बालों की देखभाल की खास जरूरत होती है। एक्सपर्ट्स ने सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए आसान उपाय बताए हैं:

तेल से करें मसाज

सप्ताह में एक बार गर्म नारियल तेल या बादाम तेल से स्कैल्प का मसाज जरूर करें। इससे खून का संचार होगा। बालों का रूखापन दूर होगा और सर्दियों में भी बाल स्वस्थ रहेंगे।

ट्रिमिंग

सर्द मौसम में बालों की ट्रिमिंग कराना अच्छा रहता है। सर्द हवाएं बालों को बेजान और रूखा बना देती हैं जिससे बाल टूटने की समस्या बढ़ती है। ट्रिमिंग कराने से आपकों इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ताकि रूखें न हों बाल

सर्दियों में बालों की अच्छे से कंडिशनिंग करें जिससे बाल और रूखे न हों।

रोज न करें शैम्पू

सर्दियों में बालों को हर रोज धोने से बचें। इससे स्कैल्प में मौजूद नैचरल ऑइल खत्म हो जाता है। इससे बाल बेजान नजर आते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment