ख़ूबसूरत दिखना किसे अच्छा नहीं लगता है! पुरुष हो या महिला दोनों को ही है यह चाहत अक्सर सताती रहती है कि वे ख़ूबसूरत दिखें। बात महिलाओं की जाए तो फिर ये चाहत काफ़ी ज़्यादा पाई जाती है। महिलाएँ सदा यही चाहती हैं कि उनकी त्वचा निखरती, दमकती व सुंदरता से भरपूर रहे और इसके लिए वे तरह तरह के मेकअप का भी इस्तेमाल करती हैं। मेकअप की बात हो और शिमर को छोड़ दिया जाए तो बात कुछ जमती नहीं है।
शिमर मेकअप महिलाओं को काफ़ी पसंद आता है। असल में शिमर एक तरह का चमकता हुआ मेकअप होता है जिसे मेकअप के बाद इस्तेमाल किया जाता है। आप कह सकते हैं कि शिमर कुछ और नहीं बल्कि किरकिरा या ग्लिटर ही होता है।
शिमर वैसे तो कई प्रकार का होता है जैसे पाउडर, क्रीम या लिक्विड लेकिन अक्सर महिलाओं को ये नहीं पता होता है कि शिमर का प्रयोग कैसे करें। तो आइए इस लेख में हम छोटी सी चर्चा इस बात पर करते हैं कि शिमर के प्रयोग में कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए ताकि हमारी महिलाओं को कुछ मदद मिल सके।
शिमर का प्रयोग कर रही है तो ध्यान दें इन बातों पर
- एक बात जो सबसे ज़रूरी है वह यह है कि शिमर का प्रयोग मेकअप करने के बाद किया जाता है। अगर आप चाहती हैं कि आप बिलकुल परफेक्ट मेकअप में दिखें तो इसके लिए बेहतर होगा कि आप पहले अच्छे से मेकअप करके कपड़े पहने और उसके बाद ही शिमर का प्रयोग करें।
- शिमर का प्रयोग करने से पहले त्वचा पर मॉश्चराइजर लगा लें। ये कंडीशन तब लागू होती है जबकि आपकी त्वचा बेहद ड्राई हो। अगर आप ने कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स यूज़ कर रखे हैं तो आपको मेंकअप के बाद और शिमर लगाने से पहले मॉश्चराइजर लगाने की इतनी आवश्यकता शायद ना पड़े।
- इसके अलावा यदि आपकी त्वचा में किसी तरह का कोई घाव या चोट है तो बेहतर है कि आप फ़िलहाल शिमर का प्रयोग न करें।
- क्रीम, लिक्विड या पाउडर शिमर को त्वचा पर हल्के हाथों से ही फैलाए। अगर आई मेकअप के ऊपर शिमर अप्लाई कर रही हैं तो बेहतर है कि आप लिक्विड या क्रीम शिमर का इस्तेमाल करें।
- एक और बात जो बेहद ध्यान देने वाली है वह यह है कि शिमर मेकअप को आप यदि रात की पार्टी में करती हैं तो ज़्यादा अच्छा होगा। होता ये है कि शिमर चमकीला होता है और जब रात में उस पर लाइट पड़ती है तो वो और ज़्यादा आकर्षक दिखने लगता है। दिन में भी शिमर अच्छा लगता है लेकिन रात में तो इसकी बात ही कुछ और होती है!
- शिमर का प्रयोग अपनी त्वचा की रंगत के अनुसार करें। यदि आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है तो ऐसे में थोड़े हल्के कलर के शिमर आप पर जचेंगे। अगर आपकी त्वचा का रंग साफ़ है तो आप नीले, हरे या मरून के डार्क शेड्स को अप्लाई कर सकती हैं।
- इस बात का ख्याल रखें कि अपनी त्वचा के कॉम्प्लेक्शन के अनुसार ही शिमर का चुनाव करें। यदि आप ऐसा नहीं करती हैं तो आप ख़ूबसूरत दिखने के बजाय बेढंगा लग सकती हैं। आप चाहें तो अपनी त्वचा पर शिमर को पहले जाँच भी सकती हैं लेकिन ये काम आपको पार्टी से पहले करना चाहिए।
- आपको शिमर मेकअप पसंद है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप शिमर की एक ज़्यादा मात्रा को अपने ऊपर लगा लें। शिमर की बैलेंस मात्रा ही अपनी त्वचा पर अप्लाई करें। अगर आप कम या ज़्यादा शिमर का उपयोग करती हैं तो ऐसे में आपका मेकअप गड़बड़ा सकता है।
तो लेडीज़ ये रहीं कुछ ध्यान रखने वाली बातें! उम्मीद है कि अब आपको थोड़ी बहुत मदद तो मिल ही गई होगी। इसके अलावा यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो उसको कमेट् पेटिका में लिखकर हमसे अवश्य शेयर करें।