Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

घूमने जाने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

by Divyansh Raghuwanshi
243 views

अक्सर बच्चों की जिद करने पर या फिर स्वयं की इच्छा से अगर आप किसी स्थान पर पूरे परिवार वालों के साथ घूमने (जैसे छुट्टियों में, किसी विशेष दिन पर इत्यादि) जा रहे हैं, तो हमारे द्वारा इस लेख में बताई गई इन बातों को विशेष तौर से ध्यान रखें। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको घूमते समय किसी प्रकार की कोई भी दुविधा का सामना नहीं करना होगा। अक्सर लोग घूमने जाने से पहले इन बातों को ध्यान में रखना भूल जाते हैं और फिर बाद में दुविधा में पड़ जाते हैं।

images 45 1

चलिए तो जानते हैं, कि आखिर घूमने जाने से पहले किन किन बातों का प्रमुख रूप से ध्यान रखना चाहिए-

  • अगर आप घूमने जाने के लिए सफर वायुयान, ट्रेन या बस इत्यादि से करते हैं, तो सीट घूमने जाने से पहले से ही आरक्षित कर लेनी चाहिए। आप जिस स्थान पर जा रहे हैं, उस स्थान के अनुकूल पहनने, उड़ने के कपड़े लेकर जाना चाहिए।
  • जब आप घूमने के लिए जाते हैं, तो कई प्रकार के डॉक्यूमेंट लगते हैं जैसे टिकट, कोई आइडेंटी कार्ड या फिर अन्य प्रकार के डॉक्यूमेंट। इनकी आपको एक फोटोकॉपी जरूर करा कर ले जानी चाहिए ताकि अगर जरूरत के समय यह काम आ सके और इनको किसी ऐसे सुरक्षित स्थान पर रखें, जहां पर आपका हमेशा ध्यान रहे।
  • इसका विशेष तौर से ध्यान दें कि आप सफर के दौरान मौसम के अनुसार ही आप अपनी जरूरत सामान को ले जाए। जैसे कि अगर ठंड के मौसम में घूमने जा रहे हैं, तो आप सर्दी से बचने के लिए कपड़े, क्रीम, दवाइयां इत्यादि जरूरत सामान को ले जा सकते हैं।
  • यात्रा के दौरान आपको खाने-पीने की सामग्री को भी साथ में ले जानी चाहिए। आप सुखी सामग्री को ले जा सकते हैं जैसे मूंगफली, तली हुई मूंग दाल, चटपटा नमकीन, बिस्किट, चूड़ा इत्यादि। इसके साथ आप पेपर प्लेट भी ले जाना ना भूलें।
  •  अगर आप यात्रा करने के लिए साथ में बच्चों को भी ले जा रहे हैं, तो इनके उपयोगी सामग्री और कुछ बातो का विशेष तौर से ध्यान दें। इनमे बच्चों के कपड़े, दवाइयां, खाने-पीने की सामग्री, समय समय पर खाना देने का ध्यान रखना इत्यादि। सफर करने के समय बच्चों को पैर में आरामदायक जूते पहनाए जिससे बच्चों को पैर में तकलीफ ना हो।

images 46 1

  • अगर आपके साथ यात्रा में कोई ऐसा व्यक्ति जाता है, जो हृदय रोग, अस्थमा रोग या फिर कोई अन्य ऐसी बीमारी से ग्रस्त है, तो उनकी तबीयत का विशेष ध्यान दें। इनकी हर जरूरत सामग्री को भी साथ में ले जाएं।
  • सफर में ले जा रहे किसी भी प्रकार के बैग में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर लिखे हुए स्टीकर को लगाना चाहिए। इससे अगर आपका किसी वजह से बैग गुम जाता है, तो लोग उस नंबर को देखकर आपको बैग वापस लौटा सकते हैं। आपको लगेज का पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए।
  • जिस स्थान पर आप घूमने जा रहे हैं, वहां पर चिकित्सा संबंधी मोबाइल नंबर, शिकायत करने के लिए मोबाइल (पुलिस) नंबर इत्यादि प्रकार की जानकारी होना चाहिए। इससे आपको जब भी वहां पर किसी प्रकार की समस्या आए तो आप आसान तरीके से उस समस्या से निपट सकें।
  • घूमने जाने से पहले बच्चों को बता देना चाहिए कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति से बातचीत ना करें।

 

स्वर्ग जैसे हैं ये दुनिया के सबसे स्वच्छ देश

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment