Tuesday, November 5, 2024
hi Hindi

Online shopping करते वक्त बेहतर डील्स पाने के टिप्स

by Yogita Chauhan
233 views

जब बात शॉपिंग की आती है तो इन दिनों ज्यादातर लोग घर बैठे, आराम से, बिना किसी परेशानी के और बिना किसी भागदौड़ के ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। कपड़ों से लेकर राशन तक और मोबाइल फोन से लेकर अक्सेसरीज, होम डेकॉर और यहां तक की अब तो आपको अपना घर और कार भी ऑनलाइन ही बैठे-बैठे मिल सकते हैं। लेकिन साल के 365 दिन सेल नहीं चलती। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बेहतर डील्स पाने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए…

incognito मोड में करें शॉपिंग
बहुत सी वेबसाइट्स ऐसी हैं तो नए कस्टमर्स को लुभाने के मकसद से पुराने कस्टमर्स की तुलना में बेहतर डील्स और ऑफर्स देती हैं और इसके लिए वे आपकी लोकेशन, ब्राउजिंग हिस्ट्री और पिछली शॉपिंग के आधार पर जान लेती हैं कि आप नए कस्टमर हैं या फिर पुराने। लिहाजा हर बार जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करें तो इन्कॉगनिटो मोड में प्राइवेट विंडो ओपन करके शॉपिंग करें या फिर अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री, और कुकीज को थोड़े-थोड़े दिन पर क्लीयर करते रहें। इसके अलावा आप चाहें तो एक से ज्यादा ई-मेल आईडी या परिवार के सदस्यों के फोन नंबर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आप हमेशा वेबसाइट के लिए फर्स्ट यूजर और न्यू कस्टमर बने रहें।

प्राइस कंपेयर करें
ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स हैं और मोबाइल ऐप्स हैं जैसे माइस्मार्टप्राइस, कंपेयरराजा, प्राइसदेखो, बायहटके और स्मार्टप्रिक्स जहां जाकर आप जिस भी चीज की खरीददारी कर रहे हों उसकी कीमत दूसरी वेबसाइट्स भी कितनी है, इसे रियल टाइम में कंपेयर कर सकते हैं। इसका मतलब है कि शॉपिंग के दौरान ही उस प्रॉडक्ट की सबसे कम कीमत आपको पता चल जाएगी। मोबाइल फोन्स, होटल्स और इलेक्ट्रॉनिक गैजट्स की भी कीमत कंपेयर करने के लिए इस तरह की कई वेबसाइट्स मौजूद हैं।

कैशबैक देने वाली साइट्स और ऐप्स यूज करें
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान दूसरों से ज्यादा बचत करना चाहते हैं तो शॉपिंग करने के दौरान कैशबैक देनी वाले ऐप्स जैसे- गोपैसा, नियरबाइ, टैपजो और मैजिकपिन को डाउनलोड कर लें। इन ऐप्स और साइट्स के जरिए आप ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसे प्लेटफॉर्म पर भी शॉपिंग करके कूपन्स, डिस्काउंट्स और दूसरी डील्स पा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो रेस्तरां, सलॉन, स्पा और ग्रोसरी स्टोर में भी इन ऐप्स के जरिए कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

शॉपिंग कार्ट को त्याग दें
जी हां, आपने सही पढ़ा…ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान छूट और रीबेट हासिल करने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने शॉपिंग कार्ट में ढेर सारे प्रॉडक्ट्स भर लें और फिर बिना पेमेंट किए साइट से बाहर आ जाएं यानी शॉपिंग कार्ट को यूं ही त्याग दें। बहुत सी वेबसाइट्स इस तरह के व्यवहार से परेशान हो जाती हैं और कुछ दिनों बाद आपको याद दिलाती हैं कि आपने उनसे साइट पर जाकर कुछ चीजें पसंद की थीं और आपको खरीददारी करने के लिए फिर से लुभाने के मकसद से कीमत में कटौती भी कर सकती हैं।

मोबाइल वॉलिट-क्रेडिट कार्ड करें यूज
ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कैश ऑन डिलिवरी करने की बजाए मोबाइल वॉलिट या फिर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें। ऐसा करने से आपको डाइनिंग, फ्लाइट बुकिंग और इस तरह की कई दूसरी सर्विसेज पर भी बेहतरीन डील्स, डिस्काउंट्स और कैशबैक्स मिल जाते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment