Monday, December 23, 2024
hi Hindi

ये टिप्स बनाएंगे आपकी होली पार्टी को शानदार

by Yogita Chauhan
257 views

होली एक सबसे बड़ा त्योहार है. इस खास दिन लोग एक-दूसरे पर रंग फेंकते हैं, हंसी-मजाक कर भरपूर चिट-चैट करते हैं. इन सब के बाद भरपेट कई सारे व्यंजन खाए जाते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ टिप्स जिनसे बढ़ जाएगा होली पार्टी का मजा.

टिप्‍स

होली एक सबसे बड़ा त्योहार है. इस खास दिन लोग एक-दूसरे पर रंग फेंकते हैं, हंसी-मजाक कर भरपूर चिट-चैट करते हैं. इन सब के बाद भरपेट कई सारे व्यंजन खाए जाते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ टिप्स जिनसे बढ़ जाएगा होली पार्टी का मजा.

– मेन्यू बनाने से पहले मेहमानों की संख्या पर जरूर ध्यान दें.
– ऐसी डिशेस का चुनाव करें जो सभी को पसंद आए.
– इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी भी मेहमान को किसी चीज से एलर्जी तो नहीं.
– पारंपरिक मिठाइयां या स्नैक्स तो एक दो पहले से ही बनाकर रख दें.
– बच्चों को ध्यान में रखकर भी मेन्यू प्लान करें.
– टिक्की, कटलेट आदि एक दिन पहले ही बनाकर फ्रिज करें.
– एक दो तरी वाली सब्जी भी जरूर रखें जैसे मटर पनीर, दम आलू आदि.
– पानी का भरपूर इंतजाम रखें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment