Saturday, December 28, 2024
hi Hindi

Tips to look beautiful in wedding: शादी में सबसे अलग और सुंदर दिखने के लिए कुछ टिप्स

by Divyansh Raghuwanshi
790 views

Tips to look beautiful in wedding: अक्सर महिलाएं और लड़कियां शादी में सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती है लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि किस प्रकार मेकअप करें और ड्रेस पहने कि वह दूसरों से अलग और अट्रैक्टिव दिखे। इसके लिए हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। आप इन्हें अपना कर देखिए, शादी में आप बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखोगे।

किस तरह करें मेकअप:

अभी इस सीजन में शादियां बहुत होती है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि हम सुंदर दिखे। मेकअप करने से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स कि किस तरह मेकअप करें: –

घर पर मेकअप का इस्तेमाल करके देख लें

Makeup

Makeup

अक्सर महिलाएं शादियां होने से पहले घर पर चीजें पहनकर देखने लगती हैं कि किस तरह शादी में तैयार हों। आप भी कपड़े पहन कर देख ले कि, आपके ऊपर कौन से कपड़े अच्छे लगेंगे। किस कलर की ड्रेस के साथ कौन सा चूड़ियां, नेकलेस मैच करेंगी। यह सब आप शादी के कुछ दिन पहले ट्राई करके देख ले जिससे आपको शादी के दिन समझने में आसानी होगी।

आंखों का मेकअप किस प्रकार करें

शादी में आंखों का मेकअप अगर अच्छे से ना हो तो आपका चेहरा अच्छा नहीं दिखता। आंखों का मेकअप करने के लिए सबसे पहले आंखों के ऊपर थोड़ा सा फाउंडेशन और कंसीलर लगा ले। इसके बाद ही आंखों के ऊपर कोई मेकअप करें। काजल आप ब्लैक कलर का ही इस्तेमाल करें लेकिन अगर आपको दूसरा कलर पसंद है, तो आप अपनी ड्रेस के हिसाब से दूसरे कलर का काजल भी चुन सकते हैं। आई लाइनर भी ड्रेस के कलर के हिसाब से चुने। आप जो भी ड्रेस पहन रहे हैं, उसी के अनुसार आंखों का मेकअप करें।

आंखों की पलकों का मेकअप किस प्रकार करें

आप अपनी आंखों की पलकों में मस्करा का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहते हैं, कि आपकी आंखें और सुंदर देखें तो आप मार्केट में आंखों के लिए कुछ आर्टिफिशियल लेंस मिलते हैं उन्हें भी प्रयोग कर सकते हैं।

Tips to look beautiful in wedding

  • चेहरे का मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे पर गुलाब जल लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। गुलाब जल आपके चेहरे में मेकअप को जल्दी नहीं हटने देता। इसके तुरंत बाद आप अपने चेहरे पर एक अच्छे से मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।
  • अब आप अपने चेहरे में थोड़ा सा प्राइमर लगाएं प्राइमर लगाने से आपके चेहरा चिकना और सुंदर दिखेगा।
  • इसके बाद फाउंडेशन का प्रयोग करें फाउंडेशन के साथ आप कोई भी क्रीम मिलाकर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप कंसीलर और फेस पाउडर लगाएं।
  • आप अपने फेस पर ब्लश लगाएं, ब्लश के कलर का चुनाव आप अपने हिसाब से कह सकते हैं। आपके फेस का मेकअप हो चुका है, आपका फेस मेकअप करने के बाद बहुत सुंदर और अट्रैक्टिव दिखेगा।

ड्रेस का चुनाव:-

Dress choice

Dress choice

आजकल ब्राइडल मेकअप और उसके साथ ब्राइडल लहंगे काफी चलन में है, इसलिए आप कुछ अलग से ट्राई करके देखिए, जिससे आप शादी में सुंदर दिखे।

इसके अलावा आप लिपिस्टिक अपने मैचिंग के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आप मेकअप करिए आप का लुक पहले से अट्रैक्टिव और अच्छा दिखेगा।

ऐसे अपने बालों (Hair) को बनाएं सिल्की और मुलायम

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment