बाइक राइडिंग जितनी मजेदार होती है उतनी ही खतरनाक, आपकी जरा सी चूक आपको किसी दुर्घटना की दहलीज पर ला खड़ा करती है। बाइक राइडिंग करते वक्त आमतौर पर लोग जिस चीज को लेकर सबसे बेपरवाह होते हैं, वह है उनके हेलमेट। लोग अक्सर अपने थोड़े से पैसे बचाने के लिए कोई भी सस्ता सा हेलमेट खरीद लेते है। इसका कारण सिर्फ यह है कि लोग इसे सेफ्टी के नजरिए से नहीं देखते बल्कि मजबूरी में पहनते हैं। अगर हेलमेट नही पहना तो चालान काट दिया जाएगा। जबकि यह सोचना चाहिए कि एक अच्छी क्वालिटी का हेलमेट 1000 रूपए में आ जाता है और यह आपको दुर्घटना से बचाने के लिए है। अब बात करते हैं आखिर किस तरह का हेलमेट ले और कंहा से लें।
हेलमेट जांच कर लें
हेलमेट लेते समय आप सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि वह ISI प्रमाणित हो, इसके अलावा उसकी मजबूती का भी ध्यान रखें। हेलमेट की अच्छी तरह जांच करें।सड़कों के किनारे बिक रहे हेलमेट अक्सर कमजोर हो सकते हैं इनकी क्वालिटी की कोई भी गारंटी नहीं होती है थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में सड़क किनारे बिक रहे हेलमेट न खरीदें, क्योंकि यह पूरी तरह से आपकी सेफ्टी नहीं कर सकते हैं। हेलमेट हमेशा एक अच्छी कंपनी का और मजबूत ही खरीदना चाहिए।
शीशे का रखें खास ध्यान
हेलमेट खरीदते वक्त हमेशा उसके शीशे की जांच ठीक से करनी चाहिए क्योंकि रात के वक्त आपको हेलमेट का शीशा ठीक होगा तभी आसानी से नजर आएगा। वहीं बरसात के मौसम में भी हेलमेट के शीशे की क्वालिटी बहुत ज्यादा जरूरी है तो ऐसे में हेलमेट का शीशा बहुत ज्यादा मायने रखता है। तो जब भी हेलमेट खरीदें तो यह ध्यान दें कि उसका शीशा अच्छी क्वालिटी का है या नहीं।
लाइट वेट हेलमेट खरीदें
हेलमेट खरीदने से पहले उसे अपने सिर में पहन कर देख सकते हैं, जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपको हेलमेट पहनकर बाहर का नजारा ठीक प्रकार से दिख रहा है या नहीं। इसके अलावा आप इस बात का ध्यान रखे की अगर आप फील्ड से संबंधी काम करते हैं, तो हेलमेट ज्यादा भारी न खरीदे। क्योंकि लंबे समय तक हेलमेट पहन ने के कारण आप परेशान भी रह सकते हैं। इसलिए किसी अच्छी कंपनी का लाइट वेट हेलमेट लें।