Monday, December 23, 2024
hi Hindi

घर खरीदने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

by Sunil Kumar
238 views

सूरज ढलने के साथ ऑफिस में बैठे हर शख्स के होठों पर घर पहुचने की मुस्कान होती है. पूरे दिन का थका हुआ शख्स घर जाकर आराम करना चाहेगा. ऐसे में यदि आप घर लेना चाहते है तो कुछ जरूरी बातें है जिनकी जानकारी होनी चाहिए.

IMG 20180721 201557
1-जिस घर को आप खरीदना चाहते है उसके वास्तिविक कीमत की जानकारी कर लें. अपने बजट के अनुसार ही खरीदे क्योंकि वास्तविक मूल्य के अलावा भी घर को खरीदने के लिये पेपर वर्क करने होते हैं. पेपर वर्क में अच्छे खासे पैसे खर्च हो जाते हैं.
2-यदि होम खरीदने में बजट कम पड़ रहा है तो अब बैंको के द्वारा होम लोन भी लिये जा सकते हैं लेकिन यहाँ पर आपको सतर्क रहने की जरूरत होगी. आपको EMI की पूरी जानकारी होनी चाहिए. आपकी सैलरी का कितना प्रतिशत EMI के रूप में जायेगा. और क्या बची हुई सैलरी में आपका खर्च चल जाएगा.
3-होम या किसी जमीन को खरीदने से पहले उसके पेपर की ठीक रूप से जांच करवा लेनी चाहिए. इसके लिए आप राजस्व विभाग से मदद प्राप्त कर सकते हैं. कई दफा ऐसा होता खरीददार को पता नही होता और वो विवादित जमीन को खरीद लेता है या फिर विक्रेता एक ही जमीन को दो लोगों के हाथ बेच देता है तो ऐसे में जांच करवा लेना आवश्यक होता है.
4-यदि आप निवेश के तौर पर होम खरीद रहे है तो वहां के विकाश का सटीक पूर्वानुमान होना चाहिए. आज के समय में यह एक अच्छा करोबार बन चुका है.
5-होम खरीदने के 18 महीने तक बिल्डर की जिम्मेदारी होती है कि वो घर का मेंटेनेंस करवाये. होम खरीदने के बाद म्युनिसिपल विभाग को जानकारी देना चाहिए ताकि समय से प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकें. ऊपर लिखी हुई बातें बेसिक आईडिया आपको दे देंगी. आपको होम खरीदने के लिये किसी प्रोफेशनल से सम्पर्क करना चाहिए.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment