Tuesday, March 11, 2025
hi Hindi

विदेश जा रहे हैं घूमने तो इन बातों का रखें खास ध्यान

by Vinay Kumar
330 views

विदेशों में घूमने का शौक और सपना तो हर व्यक्ति रखता है लेकिन वंहा जाने से पहले कुछ बातों का जहन में होना भी जरूरी है, वरना एक गलती और आपकी पूरी ट्रिप का मजा किरकिरा हो जाएगा। हवाई जहाज की यात्रा करते समय अक्सर एक गलती तो एयर लाइन से ही होती रहती है और वह है लगेज का यंहा वंहा हो जाना। अब जरा सोचिए कि अगर ऐसा कुछ आपके साथ हो गया तो आप क्या करेंगे। हालांकि जहाज के दौरान खोया हुआ सामान एयरलाइन्स आपके दिए हुए पते पर पहुंचा देती है। लेकिन इसमे अगर एक या दो दिन का समय लगा तो आप क्या करेंगे। ऐसी ही न जाने कितनी समस्याएं आपको फेस करनी पड़ सकती है। अगर आप भी किसी समस्या में फंसते हैं तो आपके पास क्या विकल्प हो सकते हैं हम आपको यही बताने वाले हैं।

डाक्यूमेंटस् को रखे संभाल कर

अगर विदेशी यात्रा के दौरान आपका पास्पोर्ट या बाकि जरूरी दस्तावेज खो जाएं तो सबसे पहले आप नजदीकी पुलिस स्टेशन जा कर रिपोर्ट दर्ज कराए। इसके बाद आप भारतीय दूतावास का दरवाजा खटखटाएं ऐसे में वही आपकी मदद कर सकते हैं। कुछ मामलों मे आपको जहाज की टिकट तक मुहौया करा दी जाती है। लेकिन अगर आप विदेश जाएं तो अपने पासपोर्ट और जरूरी दस्तवेजों को बहुत ही अच्छे से संभाल कर रखें वह आपसे एक क्षण के लिए भी दूर न हो। आप ऐसा मान कर रखे जैसे यह आपके शरीर का ही एक महत्वपूर्ण अंग हैं। यह करने से आप किसी तरह की मुसीबत में पड़ने से भी बचेंगे और आपकी ट्रिप भी अच्छी रहेगी।

ट्रैवल इंश्योरेंस

सावधानी हटी दूर्घटना घटी , अगर आप एक एडवेंचर ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करा लें क्योंकि ऐसे में कई बार अनहोनी हो सकती है और विदेश में आप पर भारी खर्च का बोझ पड़ सकता है। मगर ट्रैवल इंश्योरेंस लेने के बाद आप ऐसी किसी समस्या से बच पाएंगे।

कैश और कार्ड्स को रखें अलग

अगर आप विदेशी ट्रिप पर हैं तो एक एमरजेंसी फंड जरूर रखें। अपने सारे पैसे को एक साथ रखना आपको मुसीबत में डाल सकता है। अपने कैश को अलग और अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड को अलग अलग स्थान पर रखें ताकि अगर आपका वॉलेट वगैरा कंही खो जाए तो आपके पास दूसरी जगह पर रखा प्लास्टिक मनी और अन्य कैश आपके काम आए

हैंड बैग में रखें यह सामान

हवाई जहाज के दौरान भी अपने पास एक हैंड बैग रखे और उसमें कुछ कपड़े और कैश पासपोर्ट वगैरा जरूर रखें ताकि एयरलाइन की किसी गलती की वजह से आपकी ट्रिप की मस्ती कम न हो।

समय का रखें खयाल

एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचे ज्यादातर लोग अक्सर जहाज को भी बस सेवा की तरह ही ट्रीट करते हैं। वह यह नहीं जानते कि किसी भी जहाज पर ट्रिप पर जाने से पहले सुरक्षा जांच का एक पूरा प्रोसेस होता है। जिसके तहत आपको फ्लाइट टाइमिंग से करीब 2-3 घंटे पहले पहुंचना होता है। अगर आप फ्लाइट के समय पर पहुंचते हैं तो आप इस प्रोसेस नहीं गुजर पाएंगे और आपको जहाज में नहीं जाने दिया जाएगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment