Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi

Manushi Chhillar से लें ब्लैक को सेक्सी अंदाज में पहनने के टिप्स

by Yogita Chauhan
842 views

मिस वर्ल्ड 2017 रहीं भारत की मशहूर मॉडल मानुषी छिल्लर अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल को हमेशा परफेक्ट बनाने की कोशिश में लगी रहती हैं। अगर आप मानुषी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो आप देखेंगे कि ब्लैक, मानुषी का फेवरिट कलर है। ऐसे में अगर आपको भी ब्लैक कलर काफी पसंद है तो आप मानुषी से ब्लैक को सेक्सी अंदाज में पहनने के टिप्स ले सकती हैं…

अगर आप भी ब्लैक कलर की दीवानी हैं तो आपके पास भी एक LBD यानी लिटिल ब्लैक ड्रेस जरूर होना चाहिए क्योंकि इस क्लासिक ड्रेस के बिना आपकी वॉरड्रोब अधूरी है। आप चाहें तो मानुषी से इन्स्पिरेशन लेकर आप भी अपने लिए कुछ ऐसा ही मिलता जुलता LBD खरीद सकती हैं।

black lehenga

मंच भले ही विदेशी हो लेकिन मानुषी छिल्लर नजर आईं पूरे देसी अंदाज में। जी हां, मिस वर्ल्ड 2018 के क्राउनिंग सेरेमनी के मौके पर मानुषी छिल्लर नजर आईं मशहूर डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए गए इस ब्लैक कलर के बेहद खूबसूरत लहंगे में। साथ में ब्रालेट डिजाइन की ब्लैक ब्लाउज और लॉन्ग ट्रेल वाला ब्लैक दुपट्टा…

casual dressing

अगर आप भी नॉर्मल से कुछ अलग हटकर थोड़ा स्पोर्टी और सेक्सी लुक चाहती हैं तो मानुषी का यह बाइकर गर्ल लुक ट्राई कर सकती हैं। इसमें मानुषी ब्लैक कलर के लेदर जैकेट, ब्लैक कलर की लेदर शॉर्ट स्कर्ट, ब्लैक टॉप और ब्लैक कलर के नी लेंथ बूट्स में नजर आईं।

classic lbd

सिर्फ किसी खास इवेंट के लिए ही नहीं बल्कि कैजुअल आउटिंग के दौरान भी मानुषी अक्सर आपको ब्लैक कलर पहने नजर आ जाएंगी। फिर चाहे यह ब्लैक कलर की tommy hilfiger की वन पीस शॉर्ट ड्रेस हो जिसे उन्होंने ब्लू कलर के स्पोर्ट्स शूज और रेड कैप के साथ टीमअप कर पहना है…या फिर मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन की गई ब्लैक कलर की यह नी लेंथ फ्रॉक ड्रेस… दोनों ही लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं मानुषी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment