Friday, September 20, 2024
hi Hindi

सर्दियों की शुरुआत में ये टिप्स स्किन रखेंगे हेल्दी

by Yogita Chauhan
315 views

सर्दियों की शुरुआत होते ही अगर स्किन पर न ध्यान दिया गया तो इसमें कई समस्याएं हो सकती हैं। यह समय खासतौर पर चेहरे की स्किन के लिए एक्स्ट्रा केयर करने का होता है। सर्दियों की शुरुआत होते ही अपना फेसवॉश, क्लींजर या साबुन बदल दें। ऐसा फेसवॉश यूज करें जो आपकी स्किन की नमी न चुराए, क्योंकि सर्दियों की शुरुआत में चलने वाली हवाएं आपकी त्वचा को रूखा बना देती हैं और इस वक्त आप कोल्ड क्रीम भी नहीं यूज कर रहे होते।

चेहरे पर दो तीन बार मॉइश्चराइजर लगाएं। मॉइश्चराइजिंग फेशल मास्क का इस्तेमाल करें। नहाने के तुरंत बाद ही बॉडी लोशन लगाएं और गीले फेस पर माइश्चराइजर लगाएं इससे आपके चेहरे पर माइश्चर लॉक होता है।

face mouistrtizer

ऐसे प्रॉडक्ट्स न यूज करें जिनमें ऐल्कॉहॉल हो। यह त्वचा की नमी को कम करता है। सर्दियों की शुरुआत से ही होठों की देखभाल भी शुरू कर दें। होठों को स्क्रब करें और इन्हें भी मॉइश्चराइज रखें।

papaya

गर्मी कम होते ही प्यास भी कम हो जाती है। पानी पीते रहें यह आपकी स्किन, बाल और हेल्थ के लिए भी अच्छा है। चेहरे पर शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को डीपली हाइड्रेट करते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment