Sunday, March 16, 2025
hi Hindi

आपने सुपर बाइक खरीदने का प्लान बना लिया है तो, यह बातें भी जरूर जान लें

by Sunil Kumar
466 views

सुपर बाइक की खूबसूरती का सभी कायल हैं. किसको शौक नहीं है सुपरबाइक्स का? सुपर बाइक्स की रफ्तार पर सवार होकर हर कोई हवा को छू लेना चाहता है. आप भी सुपर बाइक खरीदने के इन्तेजार में बैठे हैं तो यह रिपोर्ट पर आपको एक बार जरूर नजर दौड़ानी चाहिए. क्योंकि कही ऐसा न हो कि आप सुपरबाइक्स खरीद बैठे और मेंटेनेंस का दर्द आपको हमेशा सताये. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कौन-कौन सी कमियां हैं एक सुपरबाइक्स की.
हीटिंग प्रॉब्लम
सुपर बाइक्स में लगा इंजन हाई पावर का होता है. जिससे यह इंजन जब स्टार्ट होता है तो ज्यादा पावर उत्पन्न करता है, तो ऐसे में जब बाइक चलती है. इसका इंजन हीट हो जाता है. जिससे ड्राइविंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. और खासकर तब यह ज्यादा मुश्किल हो जाता है जब आप किसी ट्रैफिक में फंसे हो या किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके से गुजर रहे हों.

खराब रास्ते भी सुपर बाइक्स के लिए असुविधा खड़ी करते हैं


सुपर बाइक्स को समानता चिकनी और सपाट सड़कों की दरकार होती है. लेकिन भारत की सड़कें सुपर बाइक्स के लिए थोड़ा मुश्किल का सबब बन सकती है. यहां की सड़के सुपर बाइक्स में लगे टायरों को जल्दी ही क्षति पहुंचा सकती हैं और इस में लगे टायर काफी महंगे होते हैं. इनको बदलवाने में ज्यादा पैसे लगते हैं.

वेट प्रॉब्लम
सुपर बाइक्स बेसिकली भारी होती हैं. जिससे इसकी हैंडलिंग भी मुश्किल गलियों में संभालना कठिन हो जाता है.
जब आप किसी ट्रैफिक में हो तो इस को संभाले रखना और भी मुश्किल हो जाता है.
मेंटेनेंस प्रॉब्लम
सुपर बाइक्स की मेंटेनेंस साधारणता कार की मेंटेनेंस के बराबर होती है क्योंकि इसमें लगे ज्यादातर पार्ट्स इंपोर्ट किए होते है. जिनका दोबारा मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसमें लगने वाला फ्यूल भी उच्च क्वालिटी का होना चाहिए अर्थात शुद्ध होना चाहिए क्योंकि अशुद्ध फ्यूल से इसके इंजन पर प्रभाव पड़ता है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment