Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में सारा और जाह्नवी को पीछे छोड़ दिखेंगी चंकी पांडे की बेटी अनन्या!

by Jyotiprakash
197 views

फिल्म मेकर करण जौहर की 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसलिए करण जौहर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

जहां स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी नए चेहरो ने डेब्यू किया था. अब वहीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए भी डेब्यू स्टार किड्स की तालाश जारी है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अहम किरदार में हैं.

फिल्म को लेकर जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान और दिशा पटानी तक का नाम टाइगर श्रॉफ के अपोजिट लिए जुड़ चुका है. जहां एक तरफ टाइगर का नाम कंफर्म है वहीं फीमेल लीड की तलाश अब भी जारी है.

निर्माता करण जौहर ने अभी तक एक्ट्रेस के नाम की घोषणा नहीं की है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार- खबर यह है कि चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को एक एक्ट्रेस के तौर पर सेलेक्ट किया गया है. इस फिल्म में दो एक्ट्रेस और एक एक्टर होगा. वहीं इससे पहले आई फिल्म में दो हीरो और एक हिरोइन नजर आई थीं.

अनन्या अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारियां कर रही हैं. जल्द ही वो एक्टिंग और डांस क्लास में ग्रैजुएशन के बाद वो अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करेंगी. इसके अलावा वो सेलिब्रिटी यास्मीन कराचीवाला के दिशा निर्देश में ट्रेनिंग ले रही हैं.

करण जौहर ने ट्वीट करके बताया था कि उनकी अगली मूवी में एक्टर टाइगर श्रॉफ होंगे और पुनित मल्होत्रा इस मूवी को डायरेक्ट करेंगे. करण ने ट्विटर पर लिखा, ‘It’s OFFICIAL….Directed by Punit Malhotra STUDENT OF THE YEAR 2 ( SOTY2) with TIGER SHROFF @iTIGERSHROF.”

टाइगर ने पहले बताया था कि जब करण ने उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया तो वे हैरान थे. हालांकि, अब कास्टिंग के बाद वे खुश हैं. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ कि टाइगर के अपॉजिट एक्ट्रेस कौन होगी.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment