Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

‘बागी 2’ के लिए टाइगर श्रॉफ ने ली थी ऐसे एक्शन ट्रेनिंग, Video हुआ वायरल

by Pratibha Tripathi
317 views

अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों को जीतने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ फिल्मों में अपने एक्शन से हमेशा हेडलाइन में रहते हैं. कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘बागी 2’ में उनके हैरतअंगेज एक्शन ने सभी को हैरान कर दिया. गौरतलब है कि टाइगर अपनी फिल्मों में एक्शन सीन करने के लिए काफी मेहनत करते हैं. एक्शन सीन के लिए मेहनत करते हुआ उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले कलाकार टाइगर श्रॉफ फिल्मों में अपने एक्शन से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फिल्म ‘बागी 2’ में उनके हैरतअंगेज एक्शन ने सभी को हैरान कर दिया था. गौरतलब है कि टाइगर अपनी फिल्मों में एक्शन सीन करने के लिए काफी मेहनत करते हैं. एक्शन सीन के लिए मेहनत करते हुआ उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

जी हां टाइगर श्रॉफ ने अपने इस एक्शन सीन के वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वह अपने सहयोगियों के साथ एक्शन सीन सिखते हुए नजर आ रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद टाइगर श्रॉफ ने वीडियो के कैप्शन में किया है. उन्होंने लिखा- ‘मेरे साथी और मैं बागी 2 के क्लाइमैक्स की तैयारी के दौरान कोरियॉग्रफी सीखते हुए.’वीडियो में टाइगर एक साथ कई लोगों से लड़ते हुए दिख रहे हैं.’

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 2’ बीती मार्च को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ गर्लफ्रेंड दिशा पटानी और दिग्गज कलाकार मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. बात करें टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म की तो जल्द ही वह साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सीक्वल ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आने वाले हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment