समुद्र मे तैहरता तीन मंजिला मकान.. अमेरिका की रोड़ पर दौडती इमारत.. ऐसी ही एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.. इस वीडियों में मकान को चलता फिरता देख लोग हैरान रह गये.. दरअसल अमेरिका की एक पूरानी इमारत को मालवाहक नाव पर लादकर 80 किलोमीटर दूर ले जाया गया…जिसका वीडियों बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया उसके बाद यह वीडियों वायरल हो रहा है….बताया जा रहा है.. यह इमारत 259 साल पूरानी एक ऐतिहासिक हवेली है, जिसका नाम गैलोवे मैन्सन’ है . आपको बता दे इस हवेली को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में करीब सात करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.. शिफ्टिंग में कुल दो हफ्ते का समय लगा. सबसे पहले इसे 150 पहिए वाले रोबोटिक ट्रक से क्वींसटाउन बंदरगाह तक लाया गया.. जिसके बाद उसे एक मालवाहक नाव पर लादकर 80 किलोमीटर दूर पहूचाया गया.. हवेली के मालिक क्रिश्चियन नीली ने बताया कि नए जगह पर नया घर बनाने में खर्च भी ज्यादा लगता और शायद वैसा घर भी नहीं बन पाते.. इसलिए उन्होंने अपने पुरानी और एतिहासिक हवेली को ही ले जाना बेहतर समझा…