पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी में एक रिपोर्ट में पता चला है, कि लोग सार्वजनिक साधनों का उपयोग करने की वजह स्वयं का साधन उपयोग करना पसंद करेंगे। इससे यह संभावना है, कि भारत में टू व्हीलर की ज्यादा बढ़त होगी। आज हम इस लेख में भारत की कुछ ऐसी चुनिंदा और सस्ती बाइक के बारे में बताएंगे जिनको आप बहुत ही कम दामों पर गारंटी के साथ खरीद सकते हैं। यह सभी बाइक पूरे भारत में लोगों की प्रमुख पसंद है। अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो आप इन गाड़ियों में से खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं, कि आखिर वह कौन सी गाड़ी है जिनको कम कीमतों के साथ खरीदा जा सकता है-
हीरो सुपर स्प्लेंडर
हीरो सुपर स्प्लेंडर भारत में बहुचर्चित मोटरसाइकिल है। नई सुपर स्प्लेंडर बाइक में bs6 ईंधन उत्सर्जन वाला इंजन दिया गया है। इस गाड़ी में 125cc, सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन उपलब्ध है। इस गाड़ी का इंजन XSens टेक्नोलॉजी से लैस है। हीरो की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के पुराने मॉडल की तुलना में नया मॉडल लगभग 19 परसेंट ज्यादा शक्तिशाली है। इस गाड़ी का इंजन 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क और 7500 आरपीएम पर 10.73 एचपी का पावर जनरेट करता है। साथ ही 5 स्पीड गियर बॉक्स भी उपलब्ध है। अगर हम इस गाड़ी के इंजन के अलावा बात करें तो इस गाड़ी में 240 एमएम डिस्क ब्रेक रियल में 130 एमएम ड्रम ब्रेक है गाड़ी नए कलर में उपलब्ध है। सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में Hero का i3S सिस्टम को भी दिया गया है जिससे इसका मायलेज बहुत अच्छा है। अगर हम इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम के अनुसार कीमत लगभग 67 हजार रुपए है।
होंडा सीडी 110 ड्रीम
हौंडा कंपनी की Honda CD110 Dream सबसे सस्ती मोटरसाइकिल कही जा सकती है। इस गाड़ी को ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। अगर हम इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसका इंजन 109.51 सीसी का है। यह इंजन यह इंजन 9.30 एनएम का टॉर्क और 8.6 एचपी का पावर जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको कई अलग फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। Honda CD 110 Dream की शुरुआती कीमत लगभग 64 हजार रुपए है
टीवीएस स्पोर्ट
टीवीएस स्पोर्ट मोटर कंपनी भी भारत में काफी प्रचलित मोटरसाइकिल कंपनियों में से एक मानी जाती है। इस कंपनी द्वारा लांच की गई गाड़ियों को लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती हैं। टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। TVS Sport मोटरसाइकिल का इंजन 8.7 एनएम का टॉर्क और 8 एचपी का पावर जनरेट करता है। इस गाड़ी की वर्तमान में कीमत लगभग ₹52 हजार रुपए है।
हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती बाइक हीरो एचएफ डीलक्स है। इस गाड़ी में 97.2 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। इस गाड़ी का माइलेज कंपनी के मुताबिक 73 किलोमीटर प्रति लीटर का है। कंपनी ने अपनी इस गाड़ी में पुराने मॉडल की तुलना में कई यूनिक फीचर्स को उपलब्ध कराया है। हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत लगभग 47 हजार रुपए है।