Thursday, January 9, 2025
hi Hindi

पर्सनल लोन लेने से पहले इन बातों का खास ध्यान रखें

by Divyansh Raghuwanshi
316 views

भारत देश में पर्सनल लोन लेना आम बात है। इसकी जरूरत लोगों को कभी भी, कहीं पर भी पड़ सकती है। रोजमर्रा के कार्य को पूरा करने के लिए लोग पर्सनल लोन लेते हैं। इन पर्सनल लोन लेने से पहले उनके नियमों को जानना अति आवश्यक है। पर्सनल लोन लेने से पहले इनके फायदे व नुकसान जानना बहुत ही आवश्यक है। यह ना जानने से बाद में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। पर्सनल लोन हर छोटी-छोटी बातों के लिए नहीं लेना चाहिए। जब तक कि बहुत ही आवश्यक कार्य न हो, तब तक पर्सनल लोन नहीं लेना चाहिए। भारत सरकार ने बैंकों के माध्यमों से आम लोगों के लिए आसानी से पर्सनल लोन की व्यवस्था की है। यह करने से फायदा यह है, कि लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े और आसानी से कम दर पर पर्सनल लोन मिल जाए।

लोनदाता भरोसेमंद होbank banks banking finance money debt money 1 770x433 1

बाजार में अनेकों लोग और कंपनी पर्सनल लोन आम जनता को प्रदान करते हैं। लोगों को यह ध्यान जरूर देना चाहिए कि जिससे लोग पर्सनल लोन ले रहे हैं क्या वह भरोसेमंद है व इसके साथ-साथ यह भी देखना चाहिए कि वह कितने वर्षों से यह कार्य को कर रहे है। अगर अधिक वर्षों से कर रहे है, तो इसका मतलब यह है कि वह भरोसेमंद हो सकता है। इसके अलावा केवल प्रचलित बैंकों से ही पर्सनल लोन लेना चाहिए जैसे एसबीआई, इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी, बीओआई इत्यादि जैसे प्रचलित बैंक हैं। इन बैंकों पर भरोसा करके आप आसानी से व बिना किसी दुविधा के पर्सनल लोन ले सकते हैं।

उचित दर हो

पर्सनल लोन लेते समय इस बात का बखूबी ध्यान रखना चाहिए कि लोन की ब्याज दर ज्यादा ना हो। कोशिश करें कि कम से कम ब्याज दर पर ही पर्सनल लोन लेना चाहिए। अगर ब्याज दर अधिक होती है, तो रकम का बोझ और बढ़ जाता है।

अधिक रकम का न लेना3 Factors to Consider When Choosing the Ideal Personal Loan Repayment Tenure 1024x410 1

इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि बैंकों को अधिक रकम की अर्जी ना दे क्योंकि इस रकम को वापस भी चुकाना पड़ता है। अगर आप भविष्य में कोई सी भी घटना घट जाने के कारण रकम नहीं चुका पाए तो आप को दोषी करार कर दिया जायगा  इसलिए रकम केवल सीमित मात्रा में ही बैंक से लेना चाहिए। बाद में अधिक रकम लेकर चुकाना मुश्किल हो जाता है।

शुल्क और जुर्मानेPersonal Loans in Hindi

पर्सनल लोन लेते वक्त इससे संबंधित कुछ शुल्क और जुर्माने भी लगाए जाते हैं इसलिए लेते समय इसका विशेष ध्यान रखें कि कितना शुल्क व जुर्माना लगाया जा रहा है। अक्सर लोग पर्सनल लोन लेते समय इस बात का तनिक भी ध्यान नहीं देते हैं।

अपनी परिस्थिति अनुसार लोन लेpersonalloan1 1575539165

आप लोन लेने तो बैंक चले जाते हैं और आसानी से प्राप्त भी कर लेते हैं लेकिन इस बात का विशेष ध्यान दें कि इस लोन को लेते वक्त अपनी आर्थिक परिस्थिति सही है या नहीं। यह जरूर देख लेना चाहिए। कहने का तात्पर्य यह है, कि आप लोन तो अधिक ले लेते हैं लेकिन फिर बाद में चुकाने की स्थिति में लोन नहीं चुका पाते हैं। इस कारण से आप दुविधा में पड़ सकते हैं इसलिए इसका विशेष ध्यान दें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment