Saturday, November 23, 2024
hi Hindi

पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इन बातों का रखना होगा ध्यान

by Vinay Kumar
290 views

पैसे की जरूरत कब पड़ जाए यह तो कोई नहीं जानता। लेकिन पैसा आए कंहा से यह जानना बहुत जरूरी है। अक्सर घर में शादी हो, या अन्य कोई खर्च हो जिसके लिए पैसे की जरूरत पड़ती ही रहती है। ऐसे वक्त में लोग अक्सर बैंक का दरावाजा खटखटाते दिखाई देते हैं और ऐसा हो भी क्यों न पैसो की जरूरत पड़ने पर बैंक से लिए गए कर्ज को आसान सी किश्तो में चुकाया भी जा सकता है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि बैंक हर किसी व्यक्ति को लोन दे ही देता है। उसके लिए भी अपनी पात्रता साबित करनी होती है। अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भी बैंक द्वारा लागू की गई शर्तो पर खरा उतरना होगा। तभी आपको बैंक लोन देगा वरना नहीं। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वह शर्ते।

प्रोफेशन

अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले यह देखा जाएगी की आप करते हैं क्या है। ध्यान रहे पर्सनल लोन केवल नौकरी करने वाले लोगो को ही मिलता है। ऐसे में आपकी सैलरी कितनी है। आप किस कंपनी में काम कर रहें हैं कब से काम कर रहें हैं। यह सारी चीजे मायने रखती हैं।

क्रेडिट स्कोर

किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर बहुत हद तक उसकी लोन एलिजिबिलिटी को प्रभावित करता है।क्रेडिट स्कोर कई खास क्रेडिट प्रोफाइलिंग कंपनियों की तरफ से तय किया जाता है। इसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड आदि का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया है। किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट इतिहास, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट से पता चलता है।

संबंधित बैंक से लें लोन

आप अगर आसानी से बैंक लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप उसी बैंक से लोन लें जंहा आपका खाता हो, या फिक्स्ड डिपॉजिट या जिस बैंक की क्रेडिट कार्ड सेवा आप इस्तेमाल करते हों। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो बैंक अपने रेगुलर क्सटमर्स को भी उचित ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराते हैं।

ऑफर्स का रखें ध्यान

बैंक समय- समय पर लोन लेने वालों को बेहतर ऑफर्स उपलब्ध कराते रहते हैं ऐसे में आप लोन लेने से पहले सभी बैंकों के ऑफर्स के बारे में पता कर लें। क्योंकि जल्दबाजी में लोन लेना आपके लिए गलत साबित हो सकता है।

अवधि और रकम

लोग अक्सर पर्सनल लोन लेते समय एक गलती कर देते है और वह है कि वह जरूरत से ज्यादा लोन ले लेते हैं और फिर उसे चुकाने में परेशान होते हैं। इसलिए आप लोन आवश्यकताा के अनुसार ही लें, और समय पर चुक दें इसस आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर रहता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment