विदेश जाते समय जिस विदेश में घूमने जा रहे हैं, उस विदेश के नियम कानून को एक बार जरूर जान लेना चाहिए क्योंकि हर देश के नियम कानून अलग-अलग होते हैं इसलिए यह जरूरी है, कि उस देश के नियम कायदे पाता हो। अगर नियम कायदे पता होंगे तो उस देश में घूमते समय किसी प्रकार की दुविधा का सामना नहीं करना होगा। विदेश जाते समय उस देश के स्थानों को पहले से ही चुनाव कर लेना चाहिए जहां पर घूमने जाना है। आइए जानते हैं विदेश जाते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें-
सामान कम ले जाएं
विदेश जाएं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि सामान केवल जरूरत के हिसाब से ही ले जाएं ताकि वहां ले जाने पर संभाल कर रखने में किसी प्रकार की कोई दुविधा ना हो। सामान ले जाने का एक फायदा ये भी है, कि ना चोरी होने का डर रहता है और ना ही किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है।
डाक्यूमेंट्स का रखें ख्याल
जी हां! अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, तो इसका विशेष ध्यान दें कि टिकट, पासपोर्ट इत्यादि जरूरी डाक्यूमेंट्स को संभाल कर रखना चाहिए। आप जो भी डॉक्यूमेंट ले जा रहे हैं, उनकी जेरोक्स निकालकर एक-एक जरूर रखनी चाहिए। इससे यह फायदा होता है, कि अगर कभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट गुम जाते हैं, तो उनकी निकाल कर रखी गई जेरोक्स काम आ जाती है।
इंश्योरेंस कराना
विदेश यात्रा पर जाते समय इंश्योरेंस कराना ना भूलें क्योंकि इंश्योरेंस लेकर आप अपनी सुरक्षा के साथ-साथ अपने सामान को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इंश्योरेंस लेते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जिस कंपनी से इंश्योरेंस ले रहे हैं वह वैध कंपनी है या नहीं ।
व्यवहार अच्छा रखें
विदेश जाते समय अपना व्यवहार अच्छा होना चाहिए क्योंकि वहां पर नए नए लोगों से मिलते हैं, तो उनसे अच्छा व्यवहार बना कर रखना चाहिए। एयरपोर्ट पर टिकट चेकिंग करते समय भी अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें। जिस व्यक्ति का व्यवहार अच्छा नहीं होता ,है उसको अनजान जगह पर दुविधा का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अनजान लोगों के सामने अच्छे स्वभाव से पेश आना चाहिए।
एजेंट का सहारा?
विदेश जाते समय यह कोशिश करें कि एजेंट का सहारा नहीं लेना चाहिए और अगर आप लेते भी हैं, तो एजेंट भरोसेमंद होना चाहिए क्योंकि इस आधुनिक युग में किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। अगर आप एजेंट नहीं करते तो आप पैसे भी बचा सकते हैं क्योंकि एजेंट लेते हैं तो एजेंट अपना चार्ज अलग से लेता है इसलिए कोशिश करें कि अपना काम स्वयं ही करें।
जगह का चुनाव
आप जिस भी देश में घूमने जा रहे हैं, वहां की जो भी आपको अच्छी जगह लगती है वह पहले से ही चुनाव करके रखना चाहिए। जगह का चुनाव करने का यह फायदा होगा कि वहां पर जाकर किसी प्रकार की दुविधा उत्पन्न नहीं होगी। इसके साथ साथ इसका यह भी फायदा है, कि समय व धन दोनों की ही बचत होगी।
इन बातों को तो ध्यान में रखना ही चाहिए। इसके अलावा कुछ विशेष प्रकार की दवाइयों को भी अपने साथ ले जाएं ताकि इमरजेंसी पर काम आ सके। कभी-कभी जो व्यक्ति घूम कर आ चुका है, उससे भी सलाह मशवरा कर सकते हैं और वहां के बारे में जान सकते हैं।