बहुत से लोग ज्योतिष में अधिक आस्था रखते हैं। वह बार-बार कई तरह के ज्योतिष उपाय अपनाते रहते हैं। उनका लक्ष्य रहता है, कि उनके जीवन से सब परेशानियां चले जाएं और सुख समृद्धि आने लगे। ज्योतिष उपायों से फायदे जरूर मिलते हैं किंतु हर व्यक्ति को एक ही तरह के ज्योतिष उपाय से फायदे मिले, ऐसा नहीं है। कुछ लोग बिना सलाह लिए ज्योतिष उपाय करते रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान होने लगता है। हमेशा ज्योतिष पंडितों के कहने पर ही ज्योतिष उपाय करने चाहिए। ज्योतिष पंडित यह पता लगा लेते हैं, कि आपके शुभ और अशुभ ग्रह किस स्थिति में है। आइए जानते हैं ऐसे ज्योतिष उपाय उनके बारे में जिनको करने से आपको हानि हो सकती है-
तांबे का दान
यदि आपकी कुंडली में सातवें और आठवें भाव में सूर्य बैठा हुआ है, तो तांबे का दान आपके लिए शुभ नहीं है। इससे ना केवल आपको धन का नुकसान होगा किंतु मान सम्मान का भी नुकसान हो सकता है।
चंद्रमा
ऐसा माना जाता है, कि मोती पहनने से चंद्रमा शुभ स्थान पर आ जाता है। यह उपाय बताया जाता है, कि मोती पहनने से आपकी कुंडली में चंद्रमा शुभ हो जाएगा। यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा नीच की स्थिति में है, तो व्यक्ति में अवसाद और कुंठा हो जाती है। यदि आपको ज्योतिष ने सलाह नहीं दी है, तो मोती को धारण ना करें।
बृहस्पति
यदि आपकी कुंडली में बृहस्पति का स्थान चौथे भाव या दसवे भाव पर मौजूद है, तो मंदिर में दान ना करें। इस स्थिति को अशुभ कहा जाता है।
दान
ज्योतिष में कई बार दान के उपाय बताए जाते हैं। दान हर समय सही नहीं होता क्योंकि हर समय फल समान नहीं मिलते। यदि ज्योतिष के अनुसार देखा जाए तो उच्च ग्रह से संबंधित दान को ना करें तो बेहतर है। इसका अर्थ यह हुआ कि यदि आपकी कुंडली में उच्च अवस्था में गृह मौजूद है, तो आप उसी स्थिति में दान नहीं करना चाहिए।
रंग
यदि आप दिन के हिसाब से रंग का चुनाव करते हैं, तो यह जरूरी नहीं कि उपाय हमेशा फायदेमंद ही रहे। रंग के हिसाब से चुनाव करना अर्थात आप दिन के हिसाब से अपने कपड़ों का रंग चुनते हैं। यदि ज्योतिष के हिसाब से देखा जाए तो आपकी कुंडली में अशुभ ग्रह या वह ग्रह जो शुभ स्थिति में नहीं है, उनके रंग का कपड़ा सही नहीं होगा। यदि आप शुभ ग्रहों के हिसाब से कपड़े पहनेंगे तभी ठीक हुआ।
पुखराज
पुखराज के द्वारा व्यक्ति का सौभाग्य बढ़ता है। इसे विवाह की परेशानियों को दूर करने के लिए भी जाना जाता है। किंतु यदि आप हो वह व्यक्ति जिसका बृहस्पति कुंडली के शत्रु घर में है, तो आपके लिए पुखराज अशुभ होगा।
मनी प्लांट
मनी प्लांट कई लोग अपने घर में लगाते हैं। वास्तु के हिसाब से मनी प्लांट लगाना सही भी होता है। इसके द्वारा घर में धन की कमी नहीं होती। यदि आप वह व्यक्ति हैं जिसकी कुंडली में बुद्ध खराब स्थिति में बैठा हो, तो आप घर में यह पौधा न लगायें।