Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

किसी दूसरे व्यक्ति की इन चीजों का इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी

by Vinay Kumar
468 views

हम सभी ने दूसरो की कोई न कोई चीजे इस्तेमाल जरूर की होंगी और आज के समय में तो यह और भी आम हो गया है। हम अक्सर अपने दोस्तों या परिवार के अन्य लोगों के पैन, रुमाल, कपडे या अन्य वस्तुए इस्तेमाल में ले ही लेते हैं बिना सोचे समझे की इसका हम पर क्या असर होगा। बड़े बुजुर्ग अक्सर किसी की इस्तेमाल की हुई वस्तु को इस्तेमाल किया होना बुरा मानते थे।

इसी तरह हिन्दु वास्तु के मुताबिक भी किसी का सामान इस्तेमाल करना बुरा बताया गया है। वास्तु के मुताबिक जब भी हम किसी अन्य व्यक्ति कि चीजों को यूज करते हैं तो उसके अंदर की नकारारत्म ऊर्जा हम पर भी काम करने लगती है। इसलिए किसी भी अन्य व्यक्ति की वस्तु का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। चलिए जानते हैं आखिर ऐसी कौन सी चीजे हैं जिनके इस्तेमाल से बचना चाहिए।

पेन का इस्तेमाल

हम सभी अक्सर कंही भी जाते हैं तो पेन की आवश्यकता पड़ जाती है और हमारे पास न होने पर हम किसी से मांग कर पेन यूज करते हैं। वंही कई बार पेन हमारे पास ही रह जाता है। जिससे उसकी जिंदगी का नकारात्मकता हमारी जिंदगी में आ जाता है। इसलिए अपने ही पेन का इस्तेमाल करें और अगर आपके पास न हो तो किसी से मांगने के बाद तुरंत ही उसे लौटा दें।

बिस्तर का प्रभाव

यूं तो ऐसा बहुत ज्यादा ही देखने को मिलता है कि हम किसी अन्य व्यक्ति के बिस्तर पर लेट जाते हैं या सो जाते हैं। लेकिन इसे भी वास्तुदोष माना जाता है। ऐसे में अगर आप किसी के घऱ जाएं तो कुर्सी और सोफे पर ही बैठें बिस्तर पर नहीं।

रुमाल का इस्तेमाल

आप अपने दोस्तो से अक्सर रुमाल लेकर इस्तेमाल कर लेते होंगे। लेकिन यह हेल्थ के हिसाब से तो खराब है ही। साथ ही अगर आप ऐसा करते हैं और गलती से रुमाल आपके पास ही रह जाता है। तो ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति के जीवन में दुख आने वाला है और उसे बहुत रोना पड़ेगा। तो ऐसी गलती न करें।

वस्त्र

दूसरों के कपड़े मांगना या प्रयोग करना भी आपके लिए कई तरह की परेशानियों और दुखों का कारण बन सकता है।  इसलिए दूसरों के कपड़े मांगने या पहनने से बचें।

हाथ घड़ी

घड़ी यू तो वक्त दिखाती है लेकिन अगर आप किसी और व्यक्ति की घड़ी हाथ में बांध लेते हैं तो कहा जाता है कि उस इंसान की जिंदगी का खराब समय आपके भी हिस्से में आ जाएगा। तो अगर आप घड़ी के शोकिन हैं तो अपनी ही घड़ी हाथ में बांधे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment