किसी पुरानी शराब की तरह ही बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो 50 साल पूरे करने के बाद भी हीरो की भूमिका में नजर आ रहे हैं….शाहरूख, सलमान, आमिर, अक्षय, संजय ये सब वो स्टार्स हैं जिनका रूतबा न पहले की तरह जो क्या त्यों कायम है….कई नए और कम उम्र के अभिनेता इनके साथ कमप्लीट करते नजर आते हैं…
रईस बनाकर 52 साल पार करने की कगार पार करने वाले शाह रूख खान ने बॉक्स ऑफिस को रईस बनाया….उधर 51 साल के सलमान खान की पछली फिल्म भले ही बॉलीवुड पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो. लेकिन सुल्तान आज भी बॉक्स का सुल्तान है…
आज भी जब इन सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतरती हैं तो बॉक्स अफिस की खिड़कियों पर मेला-सा लग जाता है…100 करोड़ तो चुटकियों में प्रोड्यूसर की झोली में गिर जाते हैं..फिर चाहें वक्त नोटबंदी का ही क्यों न हो…
आपको याद हो तो दंगल जब रिलीज हुई थी तो नोटबंदी का भारी असर था…इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े दिये थे…यहां तक की चीन में भी नए कीर्तीमान स्थापित कर दिये थे.
खिलाड़ी अक्षय कुमार 50 के क्लब में कुछ ही दिनों में entry ले लेंगे…लेकिन बॉक्सऑफिस पर आज भी जमें हुए है…टॉयलेट एक प्रेम कथा 100 करोड़ पार कर चुकी है…और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना सफर तय कर रही है…
संजय दत्त कि फिल्म भूमि का लुक ही बता रहा है कि जनता संजू बाबा का जोरदार स्वागत करने वाली है…
अब प्रशन उठता है कि आखिर ऐसा क्या है जो आज भी 50 क्रोस करने के बाद शाहरूख, सलमान, आमिर, अक्षय और संजय दत्त को ऑडियन्स इतना पसंद क्यो करती है…इनका दबदबा आज भी क्यों काय़म हैं….
हकीकत ये है कि इन सितारों ने पेड़ो के ईर्द गिर्द गाने के बजाय…अपने आप को बार बार रिइवेंट किया, नई जरूरतों और स्टाइल के साथ अपने आप को ढाला…इन बातों को जान लिया कि वो रोल्स किए जाएं जो उनकी उम्र को जस्टिफॉय करते हो और ऑडियन्स को भी हजम हो जाए.
समय-समय पर मजबूत केरेक्टर रोल्स को अपनाया… और सबसे अहम बात ये कि इनहोनें अपने आप को फिजिकली फिट रखा….नतीजा ये हुआ की 50 दशक पार करने के बावजूद उनकी उम्र इन पर हावी ना हो सकी….आज भी सलमान की फिजीक की लोग कसमें खाते हैं…अक्षय की फिटनेस और डिसीप्लेन के तो कहने ही क्या…
आमिर की फिजिक ऐसी है जिसे वो हर रोल में ढाल लेते हैं… संजू बाबा आज भी जिम में 4 घंटे गुजार देते हैं… और बादशाह खान हमेशा से ही आपने आप को मेनटेन करते आएं हैं….
आज की जनरेस्शन के सितारे अपनी जगह बनाने में भले ही कितनी भी मेहनत कर रहे हों लेकीन 50 पार कर चूके सितारों के इर्द-गिर्द भी नजर नही आते…हकीकत तो ये है कि बॉलीवुड 50 पार कर चुके सितारों के कंधो पर ही टिका है…