Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

कोरोना में उम्मीद देने आया है यह सॉन्ग, इतने बॉलीवुड सितारे आए नजर

by Vinay Kumar
393 views

आज देश-दुनिया में कोरोना किस कदर पैर पसार रहा है यह इस बात से तो सभी लोग वाकिफ हैं। 24 मार्च 2020 से पूरा देश लॉकडाउन है, स्थिति ऐसी आन खड़ी हुई है कि शायद इस लॉकाडाउन को बढ़ाया जा सके। लेकिन ऐसे में ही कुछ लोग हैं जो पूरे हिंदुस्तान को एक डोर से बांधते हुए होसला बढ़ा रहे हैं। पहले बॉलीवुड कलाकारो द्वारा पीएम केयर्स फंड में दान देना और अब एक म्यूजिक वीडियो के जरिए लोगों का होंसला बढ़ाना। कल यानी 6 अप्रैल 2020 को केप ऑफ गुड फिल्म्स और जे जस्ट म्यूजिक के द्वारा एक मोटिवेशनल सॉन्ग रिलीज किया गया। इस सॉन्ग के बोल हैं मुस्कुराएगा इंडिया,।इस सॉन्ग में बॉलीवुड के बड़े बड़े हीरो और क्रिकेटर भी दिख रहे हैं।

यह सितारे आ रहे हैं नजर

इस वीडियो में अक्षय कुमार, जैकी भगनानी, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, विकी कौशल, किआरा आडवाणी, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, आरजे मलिष्का और शिखर धवन नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की जानकारी अक्षय ने अपने इस्ंटा अकाउंट पर भी दी है।

सेलेब्स के घर में ही शूट हुआ है सॉन्ग

इस सॉन्ग के रिलीज होने के बारा घंटे मे ही इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सॉन्ग के लिरिक्स विशाल मिश्रा द्वारा लिखे गए हैं और उन्होने ही इसमें आवाज दी है। सॉन्ग के वीडियो को देख कर ही पता चल रहा है कि इसे सभी सेलेब्स के घरों में जा जा कर शूट किया गया है। आज देश ऐसी गंभीर समस्या से जूझ रहा है ऐसे में इस तरह के कदम बेहद सराहनीय है।

देश में 14 दिन तक रहेगा लॉकडाउन

ज्ञात हो कि देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते कुछ जरूरी सुविधा और सेवाएं मुहैया कराने वाले लोगो के अलावा सभी लोग अपने घरो में कैद है। कविड19 एक से दूसरे शरीर में फैलता है जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें

आज पूरा देश इस भयंकर महामारी से लड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। इसलिए हम भी आपसे यही गुजारिश करेंगे कि आप सभी अपने घरो में रहिए परिवार के साथ समय बीताइए और बाहर बिलकुल न निकले।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment