एक बार फिर टीम इंडिया के कोच की तलाश शुरू हो गई है। कौन होगा अगला कोच इसको लेकर प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। माना जा रहा है कि चपियंस ट्रॉफी खत्म होते-होते टीम इंडिया को नया कोच मिल सकता है। ऐसे में टीम इंडिया के कोच को लेकर वीरेंद्र सहवाग समेत 6 पूर्व क्रिकेटरों ने आवेदन किया है। इनमें वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के हेड कोच के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। गौरतलब है कि सहवाग आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर हैं और हाल ही में इस टी-20 टूर्नामेंट का 10वां सीजन खत्म हुआ है. तो ऐसे में कहा जा रहा है कि इस पद की दौड़ में सहवाग सबसे आगे हैं.
आपको बता दें कि विराट कोहली नहीं चाहते थे कि पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले को टीम का कोच बनऐ और वहीं क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) चाहती थी कि अनिल कुंबले को कोच बनाया जाए इसलिए विराट कोहली को इसके लिए राजी करवाया गया और कुंबले को एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर टीम का कोच बनाया गया था। हम बता देते हैं कि अजय शिरके पिछले साल कोच का चयन करने वाली समिति के सदस्य थे। शिरके ने बताया कि उस समय ऐसी कई बातें सुनने को मिल रही थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि कोहली और कुंबले के बीच विवाद चल रहा है लेकिन फिर भी कुंबले को टीम का कोच बनाया गया था।
इन पूर्व खिलाड़ियों ने किया है आवेदन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर आवेदन मांगे थे। तो बोर्ड को तय समय सीमा के अंदर 6 आवेदन मिले थे। इनमें चार भारतीय हैं, जिनमें वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे ऊपर है और वर्तमान कोच अनिल के साथ-साथ लालचंद राजपूत और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश का नाम शामिल है।
1 अनिल कुंबले
टीम इंडिया के मौजूद कोच है इस वजह से संभावना है कि वो फिर बन सकते हैं। कुंबले के कोच रहते टीम इंडिया ने 17 टेस्ट खेले। इनमें से 12 में जीत मिली, 4 टेस्ट ड्रॉ हुए, एक में हार मिली। वनडे में टीम इंडिया को नंबर वन रैंकिंग भी मिली।
2 वीरेंद्र सहवाग
विराट कोहली और टीम के दूसरे खिलाड़ियों में अच्छे रिलेशन है। दो बार की वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे है। अब तक के बेस्ट ओपनर्स में से एक। BCCI में से कई लोगों का मानना है कि सहवाग तब तक इस पोस्ट के लिए अप्लाई ना करते, जब तक उन्हें ये न पता होता कि वो मजबूत कैंडिडेट हैं। इनके लिए मुश्किल अनिल कुंबले की मौजूदगी है, जिनका कोचिंग करियर शानदार रहा है। ये भी माना जा रहा है कि सहवाग बेहद ऊंची सैलरी की डिमांड कर सकते हैं, तो ऐसे में दूसरे एप्लीकेंट्स के लिए चांस हो जाऐगा।
3 टॉम मूडी
ऑलराउंडर होने के नाते बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग का तजुर्बा है। टॉम मूडी श्रीलंका टीम के कोच रह चुके हैं। अभी IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हैं। इंडियन प्लेयर्स और यहां की कंडीशंस से वाकिफ हैं। एक बार पहले भी इस पोस्ट के लिए प्रेजेंटेशन दे चुके हैं। दो बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा थे।
4 पाइबस-गणेश-राजपूत
इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने कभी वन-डे या टेस्ट मैच भी नहीं खेला है। लेकिन, दो बार पाकिस्तान की टीम के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा क्रिकेट के रणनीतिकारों के तौर पर उनका काफी नाम है।
5 लालचंद राजपूत
इंजमाम के बाद अफगानिस्तान की टीम के कोच बने। 2007 में टी-20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम इंडिया के मैनेजर थे। इसके अलावा अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की एडमिनिस्ट्रेटिव पोस्ट पर भी रह चुके हैं।
6 डोडा गणेश
इनके आगे दावेदारी इतनी मजबूत नहीं मानी जा रही है, क्योंकि ये इकलौता कोचिंग एक्सपीरियंस गोवा की टीम के कोच के तौर पर है। विकेटकीपर और ओपनर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन इंटरनेशनल मैच में डेब्यू बॉलर के तौर पर हुआ। बॉलिंग कोच के तौर पर विचार हो सकता है, लेकिन अगर जहीर कभी भी राजी हुए तो BCCI उन्हें बॉलिंग कोच के तौर पर चुनेगी।