TATA Punch Car. भारतीय बाजार में मौजूद गाड़ियों के नाम भी अक्सर ऐसे होते हैं जो कहीं ना कहीं एक दूसरे से मिलते जुलते हैं। लेकिन टाटा पंच कार के मामले में यह बिल्कुल अलग ही दिखाई दे रहा है। आज हम आपको टाटा पंच कार की तमाम खासियत आपको बताएंगे। आइए जानते हैं Tata Punch Car से जुड़ी जानकारियों के बारे में।
टाटा ऑटोमोबाइल भारतीय बाजार में एक के बाद एक नए नए धमाके करता हुआ ही दिखाई दे रहा है। टाटा ने बीते कुछ सालों में न केवल बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है। बल्कि आम से लेकर खास लोगों को भी लुभाया है। हाल ही में टाटा ने एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करके कंपटीटर कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। वहीं आम लोगों को एक बेहतरीन कार का तोहफा दिया है।
टाटा पंच ने आते ही सबसे पहले एक रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक महिंद्रा एक्सयूवी 300 के नाम पर था। दरअसल टाटा पंच कार ग्लोबल क्रैश टेस्ट में पांच स्टार करने वाली भारत की पहली कार बन गई है। यह कार महज 5 लाख 49 हजार रुपए से शुरू होती है और बाजार में इसके कई वेरिएंट मौजूद हैं। आइए जानते हैं टाटा पंच कार से जुड़ी जानकारियां और जानते हैं आखिर बाजार में कौन सी गाड़ियों से होगा इसका मुकाबला।
टाटा पंच कार सेगमेंट और किस से टक्कर – Tata Punch Car Segment and Competitor in Hindi
यूं तो टाटा की गाड़ियां आज के समय में लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही हैं। लेकिन इस बार टाटा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी पंच को लॉन्च करके लोगों को हैरान कर दिया है। ऐसे बहुत से लोग थे जो एक मिड सेगमेंट में एसयूवी कार का लुत्फ उठाना चाहते थे।
लेकिन कीमत के चलते लोग ऐसा नहीं कर पाते थे। पर Tata Punch Car के आते ही यह समस्या पूरी तरह दूर हो गई है। आपको बता दें कि टाटा पंच की सीधी टक्कर Renault Kwid, Maruti Suzuki Ignis, Maruti S-presso और Hyundai Grand i10 से होगी। हालांकि इस टक्कर में पूरी तरह ही पंच विजेता बनती दिखाई दे रही है।
Automobile की ये बातें क्या आपको पता है?
इसमें आप चाहे सेफ्टी के नजरिए से देखें, इंटीरियर से, परर्फामेंस से, या लुक्स के मामलें में। इन सभी मोर्चो पर टाटा पंच विरोधियों को पटखनी देती नजर आ रही है।
आइए जानते हैं Tata Punch Interior, Tata Punch Features, Tata punch Mileage, Tata Punch Specifications, Tata Punch Car Price और Tata Punch Dimension से जुड़ी तमाम जानकारियां हिंदी भाषा में।
टाटा पंच कार स्पेसिफिकेशन – Tata Punch Car Specification in Hindi
The @TataMotors Punch achieves 5 star rating for adult protection in Global NCAP’s latest #SaferCarsForIndia crash tests.
Read the full story here: https://t.co/K7tIaqaeVR#MissionZero2050 pic.twitter.com/G5bPipeC9Q
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) October 14, 2021
दोस्तों टाटा पंच कार के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह अपने सेगमेंट की सबसे खास गाड़ियों में से एक है। आइए जानते हैं टाटा पंच कार के स्पेसिफिकेशन जिसके जरिए यह अपने सेगमेंट की सभी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।
टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- टाटा पंच के अंदर आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड को सपोर्ट करता है।
- टाटा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के अंदर आपको आईआरए कनेक्टिविटी सुई का भी फीचर दिया गया है।
- टाटा पंच के चारों दरवाजे 90 डिग्री तक खुल जाते हैं। जिसके जरिये गाड़ी में बैठना और उतरना दोनो बहुत ज्यादा आसान हो जाता है।
- टाटा पंच अपने सेगमेंट की उन गिनी चुनी गाड़ियों में से है जिसके अंदर आपको कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसा फीचर मिलता है।
- पंच में आपको गर्मी का एहसास भी ना हो इसलिए ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है।
- पंच में आपको इन सबके अलावा चार स्पीकर्स, ऑटो सेन्सिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलाइट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- टाटा पंच देश की पहली ऐसी कार है जिसे GLOBAL NCAP द्वारा पांच में से पांच स्टार दिए गए हैं।
- टाटा पंच में आपको 366 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जो इसके विरोधियों से काफी ज्यादा है।
टाटा पंच डाइमेन्शन – Tata Punch Dimension in Hindi
अगर आप टाटा पंच खरीदना चाहते हैं तो आपको Tata Punch Dimension के बारे में पता होना बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि टाटा पंच के डाइमेंशन कुछ इस प्रकार हैं।
टाटा पंच की लंबाई 3827 एमएम है और इसकी चौड़ाई 1945 एमएम है। वहीं अगर बात इसकी ऊंचाई की करें तो बता दें यह 1615 एमएम ऊंची है। टाटा पंच दिखने में बहुत ही मस्कुलर सी है। इसे छोटी हैरियर या सफारी भी कहा जा रहा है।
टाटा पंच माइलेज – Tata Punch Mileage in Hindi
आपको बता दें कि टाटा पंच गाड़ी के कई मॉडल बाजार में उतारे गए हैं। इन सभी पैट्रोल मॉडल में कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी करीब 18 और उससे ज्यादा की माइलेज दे देगी। अगर एक आम आदमी के लिहाज से इसे देखा जाए तो यह आपको माइलेज के मामले में निराश नहीं करेगी।
टाटा पंच कलर ऑप्शन – Tata Punch Color Option in Hindi
टाटा पंच बाजार में पूरी तरह अपनी पकड़ बनाकर रखे। इसके लिए टाटा पंच को 6 जबरदस्त कलर में लॉन्च किया गया है। आप इनमें से कोई भी कलर आसानी से ले सकते हैं। कलर के बदलने से कीमत में भी बदलाव आ सकता है। टाटा पंच के कलर कुछ इस प्रकार हैं।
- Calypso Red With White Roof
- Tornado Blue With White Roof
- Meteor Bronze With Black Roof
- Atomic Orange With Black Roof
- Tropical Mist With Black Roof
- Daytona Grey With Black Roof
- Orcus White With Black Roof
टाटा इंजन और परफॉर्मेंस
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 85 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। आपको बता दें कि Revotron इंजन के साथ कंपनी ने Dynapro तकनीक को इसमें जोड़ा है। इसकी वजह से कार की परफॉर्मेंस और माइलेज बेहतर होती है। गाड़ी को चलाते समय आपको केबिन के अंदर हल्की आवाज सुनाई दे सकती है, जिसे भविष्य में कंपनी सुधार सकती है।
टाटा पंच के मॉडल और कीमत – Tata Punch Model and Price in Hindi
टाटा पंच के बाजार में चार मॉडल लांच किए गए हैं। यह सभी मॉडल आपको केवल पैट्रोल वैरिएंट पर ही दिखाई देंगे। इसमें आपको डीजल वेरिएंट नहीं मिलेगा जिसे जानकर आप थोड़ा नाराज हो सकते हैं। आइए बात करते हैं टाट पंच के चार मॉडल के बारे में।
टाट पंच कार प्राइस इन हिंदी
Personas | Pure | Adventure | Accomplished | Creative |
---|---|---|---|---|
Manual Transmission | 5,49,000 | 6,39,000 | 7,29,000 | 8,49,000 |
AMT* | NA | yes | yes | yes |
Customization | Rhythm @ 35000 | Rhythm @ 35000 | Dazzle@ 45000 | iRA @ 30000 |
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अपने इस लेख में आपको Tata Punch Car से जुड़ी तमाम जानकारियां दे दी हैं। अब अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे आगे शेयर जरूर करें। गाड़ी खरीदने के लिए अपने नजदीकी टाटा शोरूम में जाएं और गाड़ी को तुरंत बुक कराएं।