Thursday, March 27, 2025
hi Hindi

जानिए टाटा अल्ट्रोज के बारे में खास बातें

by Divyansh Raghuwanshi
1.1k views

हाल ही में टाटा ने अपनी नई गाड़ी अल्टरोस बाजार में उतारी है। यह एक हैचबैक कार है। कंपनी दावा करती है, कि अल्टरोस को अल्फा आर्किटेक्चर मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनाया गया। कंपनी ने गाड़ी को 2.0 डिजाइन पर बनाया है। कार के दोनों और हेडलैंप दिए गए हैं और आगे की ओर हनीकॉन्ब मैच ग्रिल भी दिया गया है। बंपर पर फोग लैंप को रखा गया है। वही पीछे की ओर आपको स्पॉट एलईडी टेललैंब मिल जाएंगे। आपको टाटा इट वास में 16 इंच अलॉय व्हील मिल जाएंगे, जो डायमंड कट होंगे। आपको आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

टाटा अल्टरोज में आपको कई तरह के आधुनिक उपकरण मिल जाएंगे जैसे आपको एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी, पुश बटन का स्टार्ट मिलेगा, ऑटो ac मिल जाएगा, क्रूज कंट्रोल मिल जाएगा, स्टीयरिंग व्हील भी एडजेस्टेबल मिल जाएगा। वही कार के इनफॉर्मेंट सिस्टम में आपको एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड और तो दोनों की सुविधा मिल जाती है। कंपनी आपको 100 वाट का ऑडियो सिस्टम प्रदान करती है, जिसमें चार स्पीकर मौजूद है। आपको स्टीयरिंग व्हील भी एडजेस्टेबल मिल जाते हैं और ड्राइवर सीट भी हाइट के हिसाब से एडजस्ट की जा सकती है। इसमें आपको अर्मरेस्ट भी स्लाइडिंग मिल जाएगा और ऑटो हेडलैंप, एंबिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

Image result for टाटा अल्ट्रोज

टाटा अल्टो की लंबाई 3990 मिलीमीटर है, चौड़ाई 1755 मिलीलीटर है। वही ऊंचाई 1523 मिलीमीटर है। व्हीलबेस 2501 मिलीमीटर है और बूट स्पेस 345 लीटर दिया गया है। गाड़ी में आपको ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिली मीटर का मिल जाएगा।टाटा अल्टरोज को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग दी गई थी। आपको बता दें कि यह कार सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छी है क्योंकि इसको 16.13 अंक सुरक्षा के लिए दिए गए हैं। गाड़ी की कीमत 4 से 9.5 लाख के बीच बताई जा रही है।

सुरक्षा उपकरण

  • टाटा अल्टरोज में आपको सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंटियर बैग मिल जाएंगे।
  • अधिक सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग है।
  • आपकोड्राइवर और को ड्राइवर दोनों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट भी मिल जाएगा।
  • फॉग के लिए फॉग लैंप दिए गए हैं और चाइल्ड सीट एंकर भी आपको इसमें मिल जाएगा।

डिस्प्ले

  • टाटा अल्टरोज में आपको 7.0 इंच की इन्फो डिस्पले मिल जाएगी, जो टीएफटी मल्टीकलर डिस्प्ले होगी।
  • आपको एनालॉग स्पीडोमीटर भी मिल जाएगा।
  • डैशबोर्ड ड्यूलटोन कलर में है, जिसमें ग्रे और काले कलर का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसके बाद आपको टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम मिल जाएगा जो 7 इंच है का है।
  • स्टीयरिंग व्हील और मीडिया कंसोल में आपको सिल्वर फिनिश मिल जाएगा।

इंजन

  • टाटा अल्टरोज में 1.5 लीटर का डीजल इंजन है, वहीं 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है।
  • हाल ही में आए bs6 अपडेट करवा दिए इंजन bs6 के अनुरूप ही बनाए गए हैं।
  • आपको पेट्रोल इंजन से 86 पीएस का पावर मिलेगा और वही आपको 113 एनएम का टॉर्क मिलेगा।
  • डीजल इंजन से आपको 90ps का पावर मिलेगा और 200 एनएम का टॉर्क मिलेगा।
  • आपको 5 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment