देखें
कितने लोगों के लिए : 2 से 4
समय : 5 से 15 मिनट
सामग्री
1 कप दही
1/2 छिला और कद्दूकस किया सेब
8-10 पत्ता पुदीना, बारीक काट लें
नमक स्वादानुसार
एक चुटकी भुना जीरा पाउडर
एक चुटकी सेंधा नमक
विधि
– सबसे पहले बर्तन में दही डालकर अच्छी तरह फेंट लें.
– अब इसमें सेब मिलाएं.
– इसमें पुदीना के पत्ते, नमक, जीरा और सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– सर्विंग बाउल में डालकर पुदीना और सेब को पराठे के साथ सर्व करें.