Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ ठोका मानहानि का मुकदमा, मांगे इतने करोड़ रुपये

by Yogita Chauhan
426 views

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत को उनके बेबाक बोलों को लेकर आड़े हाथों ले लिया है। तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद के बीच में राखी सांवत ने कूदकर बड़ा ही अजीब सा बयान दिया था और ये वीडियो बीते दिनों खूब वायरल हुआ था।0020

अब इस मामले पर तनुश्री ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें कोर्ट में खींच लिया है। तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इतना ही नहीं, इस मुकदमे में तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत से 10 करोड़ रुपये की मांग तक कर दी है।

बता दें कि जिस वक्त तनुश्री दत्ता 10 साल पुरानी उस दर्दनाक घटना का जिक्र कर रही थी जब कथित रुप से फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर ने उन्हें न सिर्फ असहज महसूस करवाया था बल्कि मांग पूरी न करने पर उनपर भीड़ से हमला करवाकर डराने-मारने की कोशिश की थी।

उस वक्त राखी सावंत ने बेहद ही फूहड़ अंदाज में नाना पाटेकर का न सिर्फ पक्ष लिया था बल्कि उलटा तनुश्री पर ही ड्रग एडिक्ट होने का आरोप लगाते हुए उन्हें ही कठघरे में खड़ा कर दिया था।

दरअसल, 10 साल पहले जब ये वाकया हुआ था और तनुश्री ने इस फिल्म में नाना पाटेकर के साथ गाने में स्टेप्स बदलने की बात करते हुए खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लिया था, उस वक्त मामला बढ़ने के बाद आनन-फानन में तनुश्री दत्ता की जगह राखी सावंत को बुलाकर उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था।

राखी सावंत ने इस घटना का जिक्र करते हुए बेहद ही खराब तरीके से तनुश्री पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, ‘मेरे पास कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का फोन आया, बोले एक गाना करना है। मैंने कहा कौन सा गाना, तो बोले बस राखी तुम आ जाओ अभी शूट करना है। गाना मैंने बनाया है।

‘ राखी सांवत ने बताया कि इसके बाद उनके पास नाना पाटेकर का भी फोन आया था। उन्हें ये गाना पसंद नहीं आया था लेकिन उन्होंने ये गाना सिर्फ प्रोड्यूसर के पैसे वेस्ट न हो और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के लिए कर लिया।

उन्होंने बताया था, ‘नाना पाटेकर ने मुझसे कहा, तुम कैसे भी सब संभाल लो क्योंकि इतना बड़ा सेट लगा है, 100 से ज्यादा डांसर हैं। प्रोड्यूसर का पैसा लगा है, वो मर जाएगा।’ इसके बाद राखी ने कहा, ‘जब मैंने ये सुना तब मैं खुद ही तनु को बुलाने गई लेकिन वो नहीं आई।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment