अभिनेता शरद केलकर आने वाली फिल्म ‘तानाजी’ में सुपरस्टार अजय देवगन के साथ स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे। शरद ने कहा कि अजय देवगन उनके बड़े भाई की तरह हैं। शरद ने आईएएनएस से कहा, “अजय के साथ ‘तानाजी’ के रूप में मैं चौथी बार काम कर रहा हूं। मैंने उनके साथ एक टीवी शो, फिल्म बादशाहो और फिर ‘गेस्ट इन लंडन’ में काम किया है।”
अभिनेता ने अजय की प्रशंसा में कहा, “वह एक महान अभिनेता हैं, उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। वह बुहत फोकस हैं। जैसी फिल्म हम अभी कर रहे हैं वह अपने तरह की पहली फिल्म है। यह पूरी तरह से स्टूडियो में शूट हुई है। यह 3डी है।”
फिल्म ‘तानाजी’ में काजोल भी हैं। फिल्म 17वीं शताब्दी के समय की होगी। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है, जो कि शानदार भारतीय इतिहास के अनछुए योद्धा और मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में सेनापति थे।