यह आम बात है कि जब भी किसी को जरूरत पड़ती है तो वह किसी ना किसी से उधार पैसा अवश्य लेता है।
अगर कोई व्यक्ति आपसे उधार पैसा लेता है, तो वह व्यक्ति आप पर भरोसा करता है। कई बार ऐसा होता है कि उधार लेने वाला पैसा (money) वापस लौट कर समय पर नहीं आता है।
व्यक्ति तय समय पर पैसे को नहीं लौटाता है, उसके द्वारा निश्चित किए गए समय पर भी पैसा नहीं लौटाता है। तब ऐसी परिस्थिति में क्या करना चाहिए। ऐसे में आप दोनों के रिश्ते भी खराब होने लगते हैं लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि आपके पैसे कैसे वापस आए। आपकी मेहनत की कमाई किसी और के जेब में आप कैसे देख सकते हैं। ऐसा आपके साथ भी कभी ना कभी हुआ ही होगा कि आपने जिस व्यक्ति की मदद करने के लिए पैसा दिया था वह आज तक वापस नहीं किया होगा।
बहुत से लोग तो होते हैं जो बोल बोल कर थक जाते हैं और पूरी तरह उम्मीद भी छोड़ देते हैं कि वह पैसे वापस देगा। इन लोगों के साथ इस प्रकार की घटना घटने का सबसे बड़ा कारण तो पैसा देते वक्त किसी प्रकार की बात नहीं की थी। उसने मांगे और आपने दे दिए। ऐसा लगभग सभी लोगों के साथ होता है। इसका बाद में खामियाजा भुगतना पड़ता है। आप लोग पैसा देते वक्त ऐसी कोई भी चीज नहीं करते कि अगर बाद में पैसा नहीं भी देता है तो उसकी कंप्लेंट कर सकें। पैसा का लेनदेन करते समय एक कानूनी दस्तावेज बनाना बेहद आवश्यक है। अगर आप नहीं करते हैं तो आपको खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि लोगों को यह नहीं पता है कि आप जब भी किसी को उधार पैसा देते हैं तो इसके लिए एक प्रॉमिसरी नाेट भरा जाता है। यह दस्तावेज कानूनी कागज के रूप में बहुत काम आता है। इसका उपयोग छोटे से लेकर बड़े बड़े ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है।
खुद बनाएं प्रॉमिसरी नाेट
जो लोग सोच रहे हैं कि इसको बनाने के लिए खर्चा और वकील या नोटरी के चक्कर काटने होंगे, तो ऐसा कुछ भी नहीं है। प्रॉमिसरी नाेट बनाने के लिए किसी प्रकार का खर्चा करने की आवश्यकता नहीं होती है। प्रॉमिसरी नाेट को आप घर पर ही निर्मित कर सकते हैं। इसके लिए मात्र कुछ रुपए ही खर्च होंगे। सबसे पहले आपको 1 रुपए वाले रेवेन्यू स्टांप की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आप व्यक्ति को पैसे उधार दे रहे हैं उसके हस्ताक्षर करा लेते हैं। इसमें लिखा होता है कि जिस तारीख से आप पैसा दे रहे हैं उस दिन तक की डेट लिखी होती दिनांक के अंदर आपने पैसे नहीं दिए तो आप पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें दिनांक, व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि जरूरी चीजें लिखी होती है।
इस स्टांप के साथ नोट स्वयं ही लिखना चाहिए जैसे पैसे कब ले रहे हैं और कितने तारीख तक वापस कर देंगे, अगर नहीं कर पाए तो क्या होगा इत्यादि चीजें लिखनी चाहिए। अगर ब्याज सहित पैसा वापस ले रहे हैं तो यह साफ तौर पर लिख देना चाहिए। ऐसा नहीं लिखना चाहिए कि अगर मेरे पास पैसा होगा तो ही मैं आपको दे पाऊंगा।