Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

अरे! तैमूर अली खान बिल्ली को देखते ही हो गए खुश, देखें video

by Pratibha Tripathi
325 views

स्टार किड तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड माने जाते हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान का क्यूट मोमेंट अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है. यही वजह है कि फोटोग्राफर्स भी तैमूर अली खान की क्यूट हरकत के इंतजार में रहते हैं और मौका मिलते ही उनकी हरकतों को कैमरे में कैद कर लेते हैं. तैमूर अली खान का फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो सड़क के किनारे बिल्ली को देखकर खुश हो जाते हैं.

View this post on Instagram

Taimur baby ❤️❤️ #taimuralikhan 📸 @iamjatin_753

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तैमूर अली खान बिल्ली को देखते ही उसके साथ खेलने की जिद करने लग जाते हैं. लेकिन वहां मौजूद गार्ड्स उन्हें बिल्ली के पास जाने नहीं देते. तैमूर अली खान गार्ड्स से अपना हाथ छुड़ाने की कोशिश करते हैं. लेकिन कुछ देर बाद बिल्ली वहां से भाग जाती है और तैमूर अली खान उदास हो जाते हैं.

View this post on Instagram

Cuteeee💛💛💛💛

A post shared by Taimur Ali Khan FC💛 (@taimurfc) on

तैमूर अली खान की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में तैमूर अली खान काफी क्यूट नजर आ रहे हैं. तैमूर अली खान के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तैमूर अली खान के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. तैमूर अली खान का एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कार में बैठे नजर आ रहे हैं. तैमूर इस वीडियो में गाड़ी की खिड़की से बाहर झांकते नजर आ रहे हैं और बेहद प्यारे लग रहे हैं.

View this post on Instagram

In fun mood today #taimuralikhan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

तैमूर अली खान इससे पहले भी बिल्ली के साथ खेलने की जिद कर चुके हैं. बीते दिनों अपनी मम्मी करीना कपूर खान के साथ तैमूर अली खान स्टूडियो पहुंचे थे, जहां उन्हें एक बिल्ली दिखी थी. बिल्ली को देखने के बाद तैमूर अली खान उससे खेलने की जिद करने लगे थे. लेकिन करीना कपूर खान ने जल्दी से उन्हें गोद में उठा लिया था. इस तरह तैमूर की बिल्ली के साथ खेलने के इच्छा पूरी नहीं हो पाई.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment