Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

‘मनमर्जियां’ के लिए बशर्ते तापसी ने निभाया रुमी का किरदार

by Yogita Chauhan
252 views

तापसी पन्नू वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री की ऐसी लीक से हटकर फिल्में की है। साथ ही उनकी सभी फिल्मों को दर्शकों ने पसंद भी किया है। तापसी पन्नू अपने हर किरदार नैचुरली जीने की कोशिश करती हैं और शायद यही उनकी सबसे बड़ी यूएसपी भी है। इसीलिए दर्शक उनसे कनेक्ट कर पाते हैं और तापसी की एक्टिंग असल जिंदगी के ज्यादा करीब लगती है। यही वजह है कि जब अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म ‘मनमर्जियां’ के लिए तापसी को अप्रोच किया तो उन्होंने उनके सामने एक अजीब सी शर्त रख दी।

तापसी ने डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। अनुराग कश्यप इंडस्ट्री के एक दिग्गज निर्देशक हैं और उनकी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ तो पहले ही उनके करियर का एक बड़ा माइलस्टोन बन गई है। इस कल्ट फिल्म में दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक्शन से लेकर, भरपूर ड्रामा, बदले की कहानी, बेहतरीन संगीत समेत सबकुछ था। साथ ही भरपूर गालियां भी।

ऐसे में जब अनुराग कश्यप की फिल्म के लिए तापसी को अप्रोच किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर से साफ कह दिया था कि वो उनसे फिल्म में गालियां न बुलवाएं क्योंकि ये एक काम है जो उन्हें नहीं आता और वो स्क्रीन पर इसके साथ न्याय नहीं कर पाएंगी।

तापसी की इस शर्त को सुन डायरेक्टर हैरान जरूर हुए होंगे लेकिन ये बात मान ली गई।तापसी ने पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि अब जमाना बदल रहा है और दर्शक स्क्रीन पर एक्ट्रेसेस को गालियां देते हुए भी स्वीकार करने लगे हैं। तो उन्होने कहा, ‘हां, ऐसा है। ‘वीर डी वेडिंग’ की सक्सेस ये कहती है।

चाहें फिल्म के बारे में लोग कुछ भी कहें लेकिन बॉक्स ऑफिस नंबर ये बात जरुर साबित करते हैं। मैं हिंदी में गालियां नहीं दे सकती, हां अंग्रेजी में दिक्कत नहीं है। लेकिन क्योंकि मैं दिल्ली के सरदार परिवार से हूं इसीलिए मैं हिंदी में गालियां नहीं दे सकती।

इसीलिए मैंने अनुराग से कहा था कि मुझसे अपनी फिल्म में गालियां न बुलवाएं क्योंकि ये मुझसे नैचुरली नहीं निकल पाएगा। हालांकि मेरा व्यवहार आक्रामक है, फिर भी आपको हैरानी होगी कि मैंने पूरी फिल्म में, गालियां नहीं दी है। यह सिर्फ बॉडी लैंग्वेज और जिस तरह से मैं बात करती हूं उससे ऐसा लगता है और मैं आक्रामक दिखी हूं।’

बता दें कि फिल्म में तापसी बिंदास और दबंग दिखने वाली है। बहरहाल फिल्म रिलीज हो चुकी है और दर्शक फिल्म को तापसी की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment