Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

SIP टाप अप के माध्यम से निवेश में रकम बढ़ाने का अच्छा विकल्प

by Divyansh Raghuwanshi
378 views

इन्वेस्टमेंट प्लान एसआईपी लंबे समय के लिए निवेश का अच्छा विकल्प है। एसआईपी के द्वारा हर महीने निवेश करके इन्वेस्ट किया जाता है। इसमें पूरी रकम को एक साथ नहीं लगाया जाता। मंथली निवेश करने के लिए हमारे पास दो विकल्प होते हैं। पहला विकल्प एसआईपी के माध्यम से और दूसरा टॉप अप एसआईपी के द्वारा होता है।

SIP 800x464 1

Systematic Investment Plan (SIP)

एसआईपी के माध्यम से

एसआईपी के द्वारा एक निश्चित रासिस्टमैटिक शि तय होती है जिसे हर महीने निवेश करते हैं। मान लीजिए आपने मंथली एसआईपी ₹10000 महीने 20 साल के लिए की है। जिस पर हम मान कर चलें कि 10% रिटर्न मिलेगा। 20 साल में 24 लाख रुपए इन्वेस्ट किए। 20 साल के बाद एसआईपी की वैल्यू लाख रुपए हो जाती है अर्थात 52.56 लाख होते का हमें फायदा होता है।

एसआईपी टॉप अप के लाभ

एसआईपी टॉप अप इसमें भी हर महीने निवेश करते हैं लेकिन यह हर 6 महीने या 1 साल में अपना निवेश तय रकम बढ़ाने का विकल्प देता है। मान लीजिए 30 साल के किसी व्यक्ति ने अपने बच्चे के भविष्य के लिए 20 साल तक हर महीने ₹10000 की एसआईपी की। उसने हर महीने ₹1000 का टॉप अप किया इस प्रकार कुल निवेश 68.73 लाख रुपए का निवेश किया। 20 साल के बाद एसआईपी की वैल्यू 1.62 करोड़ रुपए हो जाती है तो उसे ₹94लाख का फायदा होता है। एसआईपी के माध्यम से इक्विटी म्यूचुअल फंड में 15 से 20 साल में 10 से 12 % से अधिक का फायदा देखने को मिलता है। 

sip mob

Benefits of SIP top-up

इस महंगाई के समय में म्यूचल फंड में एसआईपी के माध्यम से बचत करके निवेश करना आसान हो गया है। आज के समय में एसआईपी के लाभ को देखते हुए यह निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसा नहीं है कि इसमें आपको लाखों रुपए एक साथ इन्वेस्ट करने की आवश्यकता है।₹500 की न्यूनतम राशि से भी इन्वेस्ट करके बचत कर सकते हैं। एसआईपी दीर्घकालिक लाभ के लिए चक्रवृद्धि ब्याज की तरह होता है। बैंकों की गिरती ब्याज दरों से निवेशकों का बैंक विश्वास कम हो गया है। ऐसे में फाइनेंसियल और वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए म्यूचल फंड का अच्छा विकल्प है। लंबे समय के लिए निवेश करना है तो इक्विटी फंड अच्छा और फायदेमंद होता है। शेयर बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों में असंतोष है। एसआईपी के माध्यम से निवेश करने पर नुकसान नहीं उठाना पड़ता। अगर आप 5 से 10 साल का निवेश का लक्ष्य रखते हैं तो 15 से 20 % से भी अधिक रिटर्न मिलना निर्धारित है। अगर अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो रिस्क लेने से घबराए नहीं। बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं लेकिन समय के साथ यह मैनेज हो जाता है।

लंबी अवधि के लिए निवेश करें। म्यूचुअल फंड में निवेश करने में एक बात और अच्छी है कि जब भी आपको फंड की आवश्यकता हो तो आप अपने पैसे को निकाल भी सकते हैं। लोग जरूरत के लिए ही पैसे का इन्वेस्ट करते हैं। जरूरत आने पर 2से3 वर्किंग डे के अंदर आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है। ऑनलाइन सुविधा होने के कारण आप अपने पैसे को देख सकते हैं। आज के समय में निवेशकों की पहली पसंद म्यूचल फंड में लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment