Friday, November 22, 2024
hi Hindi

इस आसान रेसिपी से बनाइए स्वीट अप्पम

by Yogita Chauhan
780 views

स्वीट अप्पम दक्षिण भारतीय डिश है. इसे ज्यादातर तीज-त्योहार के मौके पर वहां के लोग बनाते हैं. यह खाने में टेस्टी लगते हैं.

आवश्यक सामग्री
1 कप आटा
1/2 कप गुड़
1 पका केला
1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
चुटकीभर नमक
1/4 कप पानी+ घोल बनाने के लिए
तेल तलने के लिए
छन्नी

विधि.

– एक पैन में गुड़ और 1/4 कप पानी डालकर मीडियम आंच पर रखें.
– इसमें उबाल आ जाए और गुड़ घुल जाए तो चाशनी को हल्का गाढ़ा होने तक पका लें.
– इसके बाद आंच से उतार छन्नी से छान लें.
– अब एक गहरे बर्तन में आटा, केला डालकर अच्छी तरह मसल लें.
– इसके बाद इसमें आटे, केले के मिश्रण में गुड़ की चाशनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
– घोल में इलायची पाउडर, बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं. अगर घोल ज्यादा गाढ़ा है तो इसमें थोड़ा-सा पानी भी डाल लें.
– छोटी कड़ाही में तेल गर्म करें.
– तेल के अच्छी तरह गर्म होने पर इसमें एक चम्मच घोल डालें. एक बार में एक चम्मच घोलकर ही अप्पम तलें.
– जब अप्पम फूल गोला और सुनहरा हो जाए तो इसे निकाल लें.
– इसी तरीके से घोल से अप्पम बना लें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment