बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन हमेशा से अपनी खूबसूरती के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय रही हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्होंने अपने आप को जिस तरह से मेंटेन कर रखा है, वो कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है। अगर आप सुष्मिता सेन के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करते हैं तो आप जानते होंगे कि वो लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और लोगो को इन्सपायर करने का काम करती हैं।
हाल में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। असल में सुष्मिता सेन ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बिकनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही है। तस्वीर में सुष्मिता सेन एक पूल के सामने खड़ी हुई हैं और उन्होंने एक चुनरी पकड़ी हुई है। अदाकारा के इस पोज को देखकर आपको उनका गाना “चुनरी-चुनरी” याद आ जाएगा, जिसमें उन्होंने भाईजान के साथ ठुमके लगाए थे।
आपको बता दें बीते कुछ दिनों से लगातार सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले दोनों की मुलाकात एक फैशन शो के दौरान हुई थी, जिसके बाद इनके बीच प्यार हो गया। रोहमन और सुष्मिता दोनों समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आती हैं।
रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन के मधुर रिश्तों को देखकर लोग मान रहे है कि ये जल्द ही शादी के बंधन में बध सकते हैं। इसका एक बड़ा कारण रोहमन का सुष्मिता की बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना भी है। सुष्मिता सेन ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फैमिली तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें रोहमन साफ नजर आ रहे थे। हमें पूरी उम्मीद है कि सुष्मिता सेन जल्द ही अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी देंगी। वैसे आपको सुष्मिता सेन की ताजा तस्वीर कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।