Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ न्यूयार्क में मना रही हैं हॉलिडे, शेयर की खूबसूरत तस्वीर

by Yogita Chauhan
177 views

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल बी टाउन के क्यूट कपल में से एक माने जाते है। दोनों अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी शेयर करते रहते है। हाल में ही ऐसी ही एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं।

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट में एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह न्यूयार्क की सड़कों में अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ भागती हुई नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर को सुष्मिना ने शेयर करके कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा- Come run away with me @rohmanshawl I love #us #sharing #memories #outshopping #newyork #happiness #love #friendship Nice shot Neel!!!love you guys!!”

 

सुष्मिता और रोहमन काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ऑफिशियल किया था। सुष्मिता ने रोहमन के साथ कई तस्वीरें औऱ वीडियो शेयर किए थे।

रोहमन की सुष्मिता की बेटियों के साथ भी अच्छी बनती है। वह उनके साथ काफी टाइम सपेंड करते है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment