बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल बी टाउन के क्यूट कपल में से एक माने जाते है। दोनों अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी शेयर करते रहते है। हाल में ही ऐसी ही एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं।
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट में एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह न्यूयार्क की सड़कों में अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ भागती हुई नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर को सुष्मिना ने शेयर करके कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा- Come run away with me @rohmanshawl I love #us #sharing #memories #outshopping #newyork #happiness #love #friendship Nice shot Neel!!!love you guys!!”
सुष्मिता और रोहमन काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ऑफिशियल किया था। सुष्मिता ने रोहमन के साथ कई तस्वीरें औऱ वीडियो शेयर किए थे।
रोहमन की सुष्मिता की बेटियों के साथ भी अच्छी बनती है। वह उनके साथ काफी टाइम सपेंड करते है।