धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म सूर्यवंशी फिल्म का ट्रेलर 1 मार्च 2020 को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार, कटरीना कैफ भी मौजूद थे। फिल्म में साइड रोल प्ले करने वाले रणवीर सिंह और अजय देवगन भी इस मौके पर मौजूद थे। इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और प्रोड्यूसर करण जौहर भी ट्रेलर के रिलीज पर पहुंच थे।इसी मौके पर एक रिपोर्टर ने रणवीर सिंह से एक ऐसा सवाल पुछा जिस पर अक्षय कुमार ने रोपोर्टर को लताड़ा।
रणवीर को कहा कमीना
दरअसल फिल्म के एक सीन में अक्षय का डायलॉग है जिसमें अक्षय रणवीर को कमीना कह रहे हैं, उनका पूरा डायलॉग है कि यह काम तो एक कमीनाही कर सकता है और वो है सिंबां। इसी डायलॉग के आधार पर रिपोर्टर ने रणवीर से सवाल पूछा कि रणवीर क्या आप मानते हैं कि इंडस्ट्री ने आपको सबसे बड़े कमीने के तौर पर लेबल कर दिया है।
अक्षय ने किया बचाव
रणवीर यह सवाल सुनकर थोड़े चौंक गए और उन्होंने हंसकर इसे टालते हुए कहा, डायरेक्ट इंसल्ट और मंच से उतरने लगे लेकिन तभी अक्षय ने रिपोर्टर की क्लास लगाते हुए कहा, यह फिल्म फ्रेटर्निटी की बात नहीं है, यह फिल्म की बात है। यह बहुत गलत है जो आपने ऐसा कहा। आपने बहुत ही गलत सवाल किया है। वो फिल्म के अंदर डायलॉग है न कि फ्रेटर्निटी का डायलॉग है। मैं आपसे दरख्वास्त करूंगा की आप ऐसा न पूछें। अक्षय के बचाव करते ही रणवीर चहक उठे और उन्होंने ‘मेरा अक्की’ कहकर उनका धन्यवाद दिया।
24 मार्च को होगी रिलीज
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होते ही की क्रिटिक इसे सुपर हिट साबित कर चुके हैं। फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे। वंही कैटरीना कैफ इस फिल्म में उनकी पत्नी के रोल अदा करती दिखाई दे रहे हैं। फिल्म सिंघम और सिंबा की अगली कड़ी है इसलिए अजय देवगन और रणवीर सिंह भी फिल्म के कुछ हिस्सों में दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर को महज 48 घंटे भी नहीं बीते हैं और इसे लगभग 4 करोड़ लोग देख चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर लोगों को खासा पसंद आ रहा है। यह फिल्म 24 मार्च 2020 को सिनेमा घरो तक पहु्चेगी।