Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

गोद-भराई सेरेमनी में रॉयल लुक में दिखीं सुरवीन चावला

by Yogita Chauhan
541 views

फिल्म हेट स्टोरी 2 से चर्चा में आईं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों अपने पहले बच्चे के आने की तैयारियों में जुटी हैं। सुरवीन प्रेग्नेंसी के बावजूद बेबी बंप के साथ अपनी स्टाइलिश तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं और अब सुरवीन की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वह है उनकी गोद भराई की तस्वीर।

indian and western

1 दिन में 2 अलग-अलग लुक

अपनी गोदभराई सेरेमनी के दौरान सुरवीन 2 अलग-अलग लुक में नजर आईं। एक ट्रडिशनल इंडियन और दूसरा वेस्टर्न।

saree and jewellery

बनारसी साड़ी और हेवी जूलरी

ट्रडिशनल लुक की बात करें तो इसमें बिलकुल किसी महारानी की तरह एक दम रॉयल लग रहीं थीं सुरवीन चावला। उन्होंने येलो कलर की हेवी बनारसी साड़ी पहन रखी थी जिसे उन्होंने रानी पिंक कलर की ब्लाउज के साथ टीम-अप कर रखा था और साथ में बालों में जूड़ा बनाकर रानी पिंक कलर के ही फूल भी लगा रखे थे।

royal look

रॉयल लुक

चोकर नेकलेस, 5 लेयर वाला रानी हार, कानों में बड़े-बड़े झुमके, हाथों में गोल्डेन कलर की ढेर सारी चूड़ियां, माथे पर छोटी सी बिंदी और मैचिंग लिपस्टिक…सुरवीन का यह अंदाज उन्हें हर तरह से रॉयल लुक दे रहा था।

western outfit

 

पीच कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन

वहीं उनके दूसरे लुक की बात करें तो सुरवीन ने पीच कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहन रखा था, साथ में बालों का जूड़ा और अक्सेसरीज के नाम पर कानों में बड़ा सा झुमका। इस सिंपल लुक में भी बेहद प्यारी लग रहीं थीं सुरवीन।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment