Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी का टीजर रिलीज, देखें Video..

by Pratibha Tripathi
229 views

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के मौके पर 19 भारतीय जवानों की शहादत पर आधारित फिल्म उरी का टीजर रिलीज कर दिया गया है. 18 सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उड़ी बेस कैंप में अटैक हुआ था. इस हमले के 11 दिन बाद आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए हिंदुस्तान ने 29 सितंबर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक की थी. सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी का टीजर जारी किया गया

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यामी गौतम और परेश रावल भी अहम किरदार में हैं. टीजर के बैकग्राउंड में परेश रावल का दमदार डायलॉग सुनाई दे रहा है. जिसमें वे कह रहे हैं, ‘हिंदुस्तान के आज तक के इतिहास में हमने कभी भी किसी दूसरे मुल्क पर पहला वार नहीं किया है.

देखें Video…

1974, 65, 71, 99. यही मौका है उनके दिल में डर बैठाने का कि हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा. ये नया हिंदुस्तान है… ये हिंदुस्तान घर में घुसेगा भी और मारेगा भी’. रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होगी.

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment